नयी दिल्ली : कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश के डर से विपक्षी भाजपा ने अपने विधायकों को दिल्ली के पास हरियाणा के नूंह जिले में एक रिसाॅर्ट में ठहराया है.
भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और शोभा करंदलजे जैसे अन्य वरिष्ठ नेता उन 104 विधायकों में शामिल हैं जो सोमवार से हसनपुर तौरू के नूंह जिले में आईटीसी ग्रांड भारत रिसाॅर्ट में ठहरे हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि भाजपा विधायकों को एक जगह रखने और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की ओर से किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त की कोशिश को रोकने के लिए रिसाॅर्ट में भेजा गया है. शेट्टर ने कहा, हम रिसाॅर्ट में ठहरे हुए हैं. हमें यह नहीं पता कि कब तक यहां रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि करीब तीन-चार विधायक निजी कार्यों से वापस कर्नाटक लौट गये हैं और जल्द वापस आयेंगे.
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस के छह से आठ विधायक भाजपा में जाने को तैयार हैं. कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने की कोशिश संबंधी खबरों को खारिज करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन विपक्षी विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश कर रहा है.