7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCA अनंत ने यूपीएससी सदस्य के तौर पर संभाला प्रभार

नयी दिल्ली : पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद् टी सी ए अनंत ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के तौर पर सोमवार को प्रभार संभाला. यूपीएससी देश के नौकरशाहों, दूतों और पुलिस अधिकारियों के चयन के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपीएससी अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने अनंत […]

नयी दिल्ली : पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद् टी सी ए अनंत ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के तौर पर सोमवार को प्रभार संभाला. यूपीएससी देश के नौकरशाहों, दूतों और पुलिस अधिकारियों के चयन के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपीएससी अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने अनंत को पद की शपथ ग्रहण करायी. अनंत को जून 2010 में पांच वर्षों के लिए सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय का सचिव एवं देश का मुख्य सांख्यिकीविद् नियुक्त किया गया था.

उनका कार्यकाल 2015 में 31 जनवरी 2018 तक के लिए बढ़ाया गया था. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक दशक से अधिक समय तक प्रोफेसर रहे अनंत प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा गठित, रोजगार संबंधी आंकड़े एकत्र करने वाले कार्यबल के सदस्य भी थे.

अध्यक्ष के अलावा आयोग में 10 सदस्य होते हैं. अनंत की नियुक्ति के बाद आयोग में अभी एक और सदस्य की जगह रिक्त है. पूर्व दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी, प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी, एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) ए एस भोंसले, सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम सत्यवती एवं भारत भूषण व्यास यूपीएससी के सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें