17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ : पत्नी ने की थी पति की हत्या

बालूमाथ : बालूमाथ–चंदवा मार्ग पर मकइ याटांड़ के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे एक हाइवा ने रोड के किनारे खड़े दो लोगों को धक्का मार दिया, जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात […]

बालूमाथ : बालूमाथ–चंदवा मार्ग पर मकइ याटांड़ के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे एक हाइवा ने रोड के किनारे खड़े दो लोगों को धक्का मार दिया, जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात नंददेव यादव के घर के सामने अपने चचेरा साढू प्रमुख यादव से सड़क के किनारे खड़ा होकर आपस में बात कर रहे थे. नंददेव यादव मोटरसाइकिल पर सवार था, इसी बीच बालूमाथ से चंदवा की तरफ जा रहा कोयला लोड हाइवा ने धक्का मार दिया.
इससे प्रमुख यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. नंददेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बालूमाथ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक पैर पूरी तरह से खराब होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीणों ने रात 12 बजे से ही बालूमाथ चंदवा एनएच 99 को जाम कर दिया. सुबह जाम की सूचना पाते ही बालूमाथ थाना प्रभारी सनोज चौधरी जामस्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जाम हटाने का आग्रह किया. परंतु ग्रामीणों ने उनका एक न सुनी.
इससे सड़क के दोनों ओर लगभग चार किमी तक गाड़ियों की कतार लग गयी. करीब 11 बजे एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने जामस्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की.
ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये. एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कोयला परिवहन करवा रहे जेवीके कंपनी से वार्ता कर मृतक के परिजन को 5 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रधानमंत्री आवास योजना देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद रविवार को 12 बजे जाम हटाया गया.
उप प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि कोलियरी से साइडिंग तक कोयला परिवहन के तहत चलने वाले हाइवा का प्रदूषण क्लीयरेंस नहीं है. उपायुक्त लातेहार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक प्रदूषण क्लीयरेंस नहीं मिल जाता है तब तक एनएच 99 से हाइवा द्वारा कोयला परिवहन नहीं कराया जाये.
वहीं राजद दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय राम ने कहा कि मृतक एवं घायल के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. इस मौके पर श्यामसुंदर यादव, मो हसीबुल्लाह, दीपू यादव, सुरेश यादव, संजय यादव, रविंद्र सिन्हा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
घटना स्थल पर परिजनों से मिले विधायक प्रकाश राम
दुर्घटना की सूचना पाकर लातेहार विधायक प्रकाश राम रविवार को जामस्थल पहुंचे व परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अम्रपाली, मगध से चलने वाले हाइवा में चालक के लाइसेंस की जांच की जाये. प्रशिक्षित चालक होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. कहा कि दुर्घटना में परिजनों को कम से कम दस लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए. उपायुक्त लातेहार से मिलकर इन बिंदुओं पर बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें