13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच संघर्ष में छह घायल, हमले में चली गयी भाई की जान

मालदा : जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की हत्या हो गई, वहीं दोनों पक्षों को मिलाकर छह लोगों की हालत गंभीर है. जख्मी लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गाजोल थाना अंतर्गत आलाल अंचल खुदमालचुर गांव […]

मालदा : जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की हत्या हो गई, वहीं दोनों पक्षों को मिलाकर छह लोगों की हालत गंभीर है. जख्मी लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना गाजोल थाना अंतर्गत आलाल अंचल खुदमालचुर गांव में घटी है. घायलों में तीन लोगों की हालत चिंताजनक है. घटना की जानकारी मिलने पर गाजोल थाना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार, 12 बीघा जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो परिवारों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. कई बार सालिसी सभा के जरिये विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.
जमीन विवाद के केंद्र में आजिजुल हक, अनारुल हक, मनीरुल हक, कबीरुल हक और आमिरुल हक हैं. ये सभी पांच भाई हैं जिनके बीच विवाद चल रहा है. रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद ने चरम रूप ले लिया.
दोनों पक्षों के सदस्यों ने खंती, लाठी और हंसुए लेकर एक दूसरे पर पिल पड़े. इसी झड़प में अनारुल हक के सीने में खंती आरपार हो गई जिससे घटनास्थल पर ही अनारुल (40) की मौत हो गई. हंसुए के हमले में दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इन्हें गाजोल ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायलों में आजिजुल हक, मनीरुल हक और अशरफ हुसैन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं गाजोल थाना पुलिस ने मारपीट के आरोप में सहीदुल और कैफुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें