मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गठबंधन सहयोगियों के बारे में अमित शाह के बयान पर रविवार को कहा कि शिवसेना को हरा सके, ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ. यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि समय रहते यदि उनके सहयोगी उनके साथ गठबंधन नहीं करते हैं तो वह उन्हें चुनाव में हरा भी सकते हैं.
Uddhav Thackeray, Shiv Sena: Why is Lord Hanuman’s caste being discussed? If any other religions’ castes are discussed, it will be made a huge issue, but it’s okay to discuss Lord Hanuman’s caste. How sad it is. pic.twitter.com/mEPBECjFcW
— ANI (@ANI) January 13, 2019
भाजपा पर आगे हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी की जाति पर चर्चा क्यों हो रही है? अन्य धर्मो की जाति पर चर्चा करते हैं तो बवाल हो जाता है लेकिन हनुमान जी की जाति पर चर्चा हो रही है. यह दुखद है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे कहते हैं कि जब भी राम मंदिर का मुद्दा उठाओ को कांग्रेस बीच में आ जाती है, लोगों ने कांग्रेस को सजा देते हुए आपको बहुमत में वोट दिया लेकिन राम मंदिर तो अभी भी नहीं बना. आप राम मंदिर का निर्माण कैसे करेंगे जब आपके पास जदयू के नीतीश कुमार, लोजपा के रामविलास पासवान जैसे सहयोगी हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं.