13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बर्ड फ्लू नियंत्रण में, अंडा-चिकेन खाने में कोई दिक्कत नहीं

पटना : बांका जिले के धोरैया प्रखंड के बबूरा गांव में मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं. पशुपालन विभाग की विशेषज्ञों की टीम वहां गयी है. रविवार से वहां पर कलिंग आॅपरेशन चलेगा. हालांकि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की सचिव एन विजय लक्ष्मी ने बताया कि पूरे राज्य में बर्ड फ्लू नियंत्रण […]

पटना : बांका जिले के धोरैया प्रखंड के बबूरा गांव में मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं. पशुपालन विभाग की विशेषज्ञों की टीम वहां गयी है.
रविवार से वहां पर कलिंग आॅपरेशन चलेगा. हालांकि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की सचिव एन विजय लक्ष्मी ने बताया कि पूरे राज्य में बर्ड फ्लू नियंत्रण में है. अंडा व चिकेन खाने में कोई दिक्कत नहीं है. विजय लक्ष्मी शनिवार को पत्रकारों से कहा कि 850 सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 818 की जांच रिपोर्ट आ गयी है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है.
विजय लक्ष्मी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर विभाग सजग है. आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. विभाग ने इसके लिए एडवायजरी भी जारी की है. विभागीय सचिव ने बताया कि पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान, मुंगेर के गोरहो व मुबारकचक अौर नया में बांका के बबूरा को छोड़ राज्य में कहीं से भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं.
जांच के लिए भेज गये सैंपल में से किसी में भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाये गये. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग बर्ड फ्लू को लेकर निश्चिंत रहें. अपने यहां 70 डिग्री पर खाना पकता है, इसलिए अंडा व चिकेन खाने में कोई चिंता की बात नहीं है.
उन्होंने बताया कि कलिंग आॅपरेशन के तहत मुंगेर के गोरहो में 588, मुबारकचक में 2681 मुर्गियों को मारा गया. बांका में करीब 500 मुर्गियों को मारा जायेगा. सरकार पोल्ट्री संचालकों को क्षति का मु‌आवजा भी दे रही है.
अब तक करीब तीन लाख रुपये दिये गये हैं. लेयर बर्ड अगर आठ सप्ताह तक का है तो उसका मुआवजा 20 रुपये और आठ सप्ताह से अधिक वाले का 90 रुपये की दर से दिया जाता है. तीन रुपये की दर के अंडे का मुआवजा मिलता है. बतख के लिए 135 रुपये दिये जाते हैं. छह सप्ताह की मुर्गी के लिए 30 रुपये और उससे अधिक दिन की मुर्गी के लिए 70 रुपये मुआवजा मिलता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें