बेगूसराय :पूर्व केंद्रीयमंत्री एवंरालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहानेकहाकि बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. सरकारी विद्यालय खिचड़ी व भवन निर्माण का अड्डा बन कर रहा गया है. जब तक सरकारी शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होगा. तब तक प्रदेश के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल सकता है. इसके लिए हमने शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार रथ यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में घूम कर लोगों को जागरूक कर समर्थन जुटा रहे हैं. आगामी 2 फरवरी को पटना में आक्रोश मार्च के माध्यम से माननीय महामहिम राज्यपाल को एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षिरत सहित 25 सूत्री मांग को समर्पित करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र व बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया तथा आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बिहार एवं केंद्र से मोदी व नीतीश सरकार को उखाड़ कर फेंकने तथा महागठबंधन को सत्ता सौंपने का आह्वान किया.बिहारके बेगूसरायमें खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार की शाम रालोसपा द्वारा आयोजित शिक्षा सुधार सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, सीतामढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव संजू प्रिया, जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष तरु ण कुमार रौशन आदि ने भी संबंधित किया.
इस मौके पर खोदावंदपुर प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने रालोसपा का सदस्यता ग्रहण किया. जिन्हें रालोसपा सुप्रीमो,सीतामढ़ी सांसद व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया. इससे पूर्व रोसडा से बेगूसराय आने के क्रम में पार्टी एवं महागठबंधन के नेताओं ने दर्जनों बाइक एवं चार पहिया वाहनों के साथ जोरदार स्वागत कर अगवानी किया. स्वागत करने वाले में राजद जिला सचिव रामसखा महतो, पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, रामकुमार महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, अरविंद कुमार, विजय कुमार, हेमंत कुशवाहा, रामध्यान महतो सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.