सुपौल/मधेपुरा : सुपौल जिले के लौकहा ओपी क्षेत्र के लतराहा गांव में प्याज नहीं देने पर गुरुवार की देर रात चाउमिन दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत दुकानदार की पहचान मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलजड़ी निवासी बलराम पासवान के रूप में की गयी है.
घटना के वक्त मौजूद बेटे ने बताया कि देर रात मेले में करीब 11 बजे बाइक पर सवार तीन लोग चाउमिन की दुकान पर आये और उसके पिता बलराम पासवान से मीट बनाने के लिए प्याज मांगा. पिता ने प्याज देने से इन्कार कर दिया. इसको लेकर बहस होने लगी. इसी दौरान डोमी साह ने उसके पिता को पिस्टल से गोली मार दी.