नयी दिल्ली / पटना : कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन की तबीयत खराब होने के बाद नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. पत्नी के बीमार होने और एम्स में भर्ती कराये जाने की सूचना मिलने के बाद उनके पति पप्पू यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के मधेपुरा सांसद व जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन की तबीयत बुधवार की रात अचानक खराब हो गयी. बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन की तबीयत होने के बाद उन्हें तत्काल नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव बिहार के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिल्ली रवाना हो गये हैं. बताया जा रहा है कि रंजीत रंजन की खराब सेहत के कारण सुपौल भ्रमण का कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा है. गुरुवार को पप्पू यादव राजधानी स्थित पीएमसीएच में ‘आपका सेवक, आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्हें अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में जाना था. लेकिन, उन्होंने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये.