25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : गैस सिलिंडर फटने से मकान जलकर राख

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक बार फिर आग लगने की घटना से लोगों में दहशत है. बुधवार की दोपहर आगजनी की घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड स्थित राजा राम मोहन राय कॉलोनी इलाके में घटी है. घटना में एक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक बार फिर आग लगने की घटना से लोगों में दहशत है. बुधवार की दोपहर आगजनी की घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड स्थित राजा राम मोहन राय कॉलोनी इलाके में घटी है. घटना में एक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस अपनी टीम व तीन दमकल इंजन के साथ मौके पर पहुंचे. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदाजा लगाया जा रहा है. अचानक लगी आग ने एक पूरे परिवार को सड़क पर लाकर खड़ा दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर करीब सवा दो बजे राजा राम मोहन राय कॉलोनी निवासी शर्मिष्ठा विश्वास के घर में अचानक आग लग गयी. पड़ोसियों ने उपरी मंजिल से धुंआ निकलता देखकर घर के लोगों को जानकारी दी. खबर फैलते ही इलाके के लोगों ने कुंए से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. फौरन घटना की जानकारी सिलीगुड़ी थाना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. आगजनी की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस दमकल की एक इंजन के साथ मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. बाद में दमकल की एक और इंजन पहुंची. घर के दोनों तरफ से दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार कर करीब दो घंटे में आग को काबू में किया. मेयर अशोक भट्टाचार्य भी स्थिति का जायजा लिया.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आगजनी से पहले एक तेज धमाका हुआ. इसके बाद घर के उपरी मंजिल से धुंआ निकलता देखा गया. स्थानीय लोगों ने गैस सिलिंडर फटने का अनुमान लगाया है. लकड़ी का घर होने की वजह से आग ने कुछ ही समय में भयावह रूप धारण कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शर्मिष्ठा विश्वास के तीन बेटे हैं. तपन विश्वास, तरूण विश्वास उर्फ बरूण व अरूण विश्वास. तीनों शादीशुदा हैं. तपन के 4, अरूण के 2 व तरूण की 1 बच्ची है. तपन अपने काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहता है.

अरूण सिलीगुड़ी के किसी होटल में कर्मचारी है,जबकि वरूण किसी दुकान में काम करता है. तपन की पत्नी रंजना विश्वास व उसके चार बच्चे, अरूण अपनी पत्नी कृष्णा विश्वास व दो बच्चों तथा तरूण अपनी पत्नी साधना विश्वास व एक बेटी वर्णाली के साथ रहता है. तीनों भाई अलग-अलग लेकिन एक ही घर में रहते हैं. पहली मंजिल पर काठ का छत बनाकर उसके उपर एक और मंजिल बनायी गयी थी. काठ की छत के उपर टीन चारों तरफ घेर कर छत भी टीन की ही थी. उपर दो भाई तथा नीचे तरूण का परिवार व उसकी मां रहती थी.

भगवान का स्थान भी उपर ही बनाया गया था. बुधवार दोपहर साधना पूजा करने के बाद बेटी वर्णाली को खाना खिला रही थी. उसी समय किसी ने आकर आग लगने की जानकारी दी. आग की खबर से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. साधना ने बताया कि घर में रखे सभी कागजात, दस हजार नगद व गहने आदि भी जल कर राख हो गये. कुछ भी नहीं बचा. बल्कि उपर का कमरा भी पूरी तरह से जल गया है. पूरा घर जल जाने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है.

सिलीगुड़ी दमकल स्टेशन प्रभारी विनय सरकार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का सटीक कारण नहीं पता चला है.शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले की जांच की जायेगी.

वहीं घटना की खबर पाकर स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सरकार व 18 नंबर वार्ड के पार्षद निखिल सहनी सहित सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारी भी मौके पर हाजिर हुए. स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सरकार ने बताया कि घर जल जाने से परिवार सड़क पर आ गया है. तत्काल इनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद इनके घर को फिर से बनाने का भी प्रयास किया जायेगा. साथ ही परिवार व उनके बच्चों से जुड़े आवश्यक दस्तावेज भी पुन: बनवाये जाने की व्यवस्था की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में पिछले कुछ महीनों के दौरान आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें