रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणवीर सिंह का लुक काफी हटकर नजर आ रहा है. वहीं आलिया भट्ट फिल्म में एक तेज-तर्रार लड़की के किरदार में दिख रही हैं. दोनों सितारों ने यह साबित कर दिया है कि वे हर तरह के किरदार निभाने में माहिर हैं. रणवीर सिंह ने एक स्ट्रीट ब्वॉय रैपर के अंदाज में दर्शकों का दिल जीत लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘गली ब्वॉय’ में पहले रणबीर कपूर नजर आनेवाले थे.
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लेकर रणबीर कपूर ने दिलचस्पी दिखाई थी. ये बात लगभग डेढ़ साल पहले की है. जब रणबीर को पता चला कि इस फिल्म में रणवीर भी होंगे तो उन्होंने मना कर दिया.
लेकिन रणवीर सिंह का नाम पहले ही फाइनल किया जा चुका था ऐसे में वे उन्हें रिप्लसे नहीं करना चाहती थीं. अगर ऐसा होता तो आलिया भट्ट के आपोजिट रणबीर कपूर नजर आते. खैर अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह कह चुके हैं यह फिल्म उनकी है और ये अगर किसी और के पास चली जाती तो वे जलकर राख हो जाते.
रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए देसी रैपर्स से रैप की ट्रेनिंग ली है. उन्होंने रैप की बारीकियों को जाना है और फिल्म में खुद अपनी आवाज में रैप गाया है. फिल्म में रणवीर गरीब परिवार से हैं. वहीं आलिया भट्ट मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. आलिया के अलावा फिल्म में कल्कि कोचलीन और कुब्रा सेठ भी मुख्य भूमिका में हैं.