बक्सर : बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत औद्योगिक थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई कांडों से फरार चल रहे एक कुख्यात को 9 एमएम पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में जुट गयी है. पुलिस को शक है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार अपराधी मझरियां गांव का रहने वाला कल्लू सिंह उर्फ लल्लू सिंह उर्फ युवराज सिंह बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना की पुलिस एक लड़की का अपहरण के मामले में कल्लू सिंह के घर छापेमारी किया. पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी किया तो कल्लू पुलिस को देखते हुए भागने लगा. पुलिस ने उसकी पीछा कर कड़ी मशक्कत कर उसे पकड़ा. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 9 एमएम पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि एक लड़की के अपहरण के मामले में कल्लू सिंह के घर छापेमारी की गयी. जहां 9 एमएम पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उस पर आधा दर्जन मामला औद्योगिक थाना में दर्ज है. कई बार जेल भी जा चुका है. वहीं, सूत्रों की माने तो कल्लू सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गयी.