19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : भंवरपोखर में बनेगा 40 बेडों का अस्पताल, जल्द होगा शिलान्यास :राज्यपाल

पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने मंगलवार को बिहार मातृ एवं शिशु कल्याण समिति, भंवरपोखर के भूखंड पर 40 बेड के उत्कृष्ट अस्पताल के जल्द शिलान्यास करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि यहां की जमीन पर एक ऐसा विश्वस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल बनाया जाये जो गुणवत्ता में विश्वस्तरीय हो. इसमें […]

पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने मंगलवार को बिहार मातृ एवं शिशु कल्याण समिति, भंवरपोखर के भूखंड पर 40 बेड के उत्कृष्ट अस्पताल के जल्द शिलान्यास करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि यहां की जमीन पर एक ऐसा विश्वस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल बनाया जाये जो गुणवत्ता में विश्वस्तरीय हो. इसमें सामान्य आय वाले एवं गरीब रोगियों का भी इलाज संभव हो सके. राज्यपाल ने कहा कि पीपीपी मोड में संचालित होनेवाले इस अस्पताल में ख्याति प्राप्त चिकित्सकों एवं चिकित्सा-सुविधाओं की उपलब्धता होनी चाहिए.

भंवर पोखर के 25 डिसमिल (15244 वर्ग फीट) एरिया वाले में 40 बेड का अस्पताल बने. राज्यपाल लाल जी टंडन ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में विधायक नीतिन नवीन, समिति के उपाध्यक्ष डॉ एए हई, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के एमडी संजय कुमार सिंह, राज्यपाल सचिवालय के संयुक्त सचिव विजय कुमार सहित हॉस्पिटल निर्माण से जुड़े कई विशेषज्ञ शामिल थे.

राज्यपाल ने कहा कि शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड 15 दिनों के भीतर पीपीआर तैयार कर राजभवन में इसका प्रेजेंटेशन देगा, ताकि आवश्यक निर्णय लेने तथा डीपीआर तैयार करने में अनावश्यक विलंब नहीं हो. राज्यपाल ने राज्य स्वास्थ्य समिति को भी इस अस्पताल के निर्माण में आवश्यक सहयोग करने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि यह अस्पताल समय सीमा में बनकर तैयार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें