– मृतकों में चार वर्षीय एक बच्चा भी शामिल
– राजनगर के बाघरायसाही में घटी पहली घटना
– नामकरण कार्यक्रम में गोंडामारा गांव आये थे सभी लोग
– दूसरी घटना छोटागापुर कॉलेज के समीप घटी जिसमें दो लोगों की हुई मौत
प्रतिनिधि, राजनगर
राजनगर-चाईबासा से हाता जाने वाली एनएच 133 सड़क पर मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना तड़के सुबह की बतायी जा रही है. पहली घटना सुबह लगभग पांच बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना में एक सवारी गाड़ी संख्या WB 55A 4738 ने बाधरायसाही के समीप खड़ी ट्रक संख्या JH 06H 5506 में टक्कर मार दी, जिसमें सवारी वाहन में सवार संतोष हांसदा (4 वर्ष) की मौत हो गयी.
जबकि, उसमें सवार मृत्तक के पिता रीसा हांसदा (35 वर्ष), रीसा की पत्नी श्रीमति हांसदा (25 वर्ष), विश्वनाथ हेंब्रम (55 वर्ष) सभी पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम थाना अंतर्गत पोड़ागोड़ा निवासी व पटमदा थाना के पानमुनी मुर्मू (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें राजनगर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
वहीं, वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों में पटमदा थाना के हाथियाडीह निवासी मंगदी मुर्मू (30 वर्ष), सुकुरमनी हेंब्रम (31 वर्ष), रायमनी हेंब्रम (25 वर्ष) को हल्की चोटें आयी हैं. जिन्हें राजनगर सीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी घायलों को पहले 108 एंबुलेंस से राजनगर सीएचसी लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ घायलों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. वहीं, जिन्हें हल्की चोटें आयी थी उनका यहीं पर इलाज किया गया. घटना के पश्चात राजनगर थाना की पुलिस पहुंची
नामकरण कार्यक्रम में राजनगर आये थे मृत्तक व घायल
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजनगर प्रखंड के गोंडामारा संदीरडीह गांव में लेबाई मुर्मू के घर आयोजित बच्चे के नामकरण समारोह में शामिल होने के लिए लिए बोड़ाम थाना क्षेत्र के पोड़ागोड़ा निवासी रीसा हांसदा, उनकी पत्नी श्रीमती हांसदा, बेटा संतोष हांसदा, विश्वनाथ हेम्ब्रम, पानमुनी हेम्ब्रम, मंगोदी हेम्ब्रम, सुकुरमनी हेम्ब्रम और रायमनी हेम्ब्रम आये हुए थे.
नामकरण कार्यक्रम सोमवार को था. इसके बाद वापस मंगलवार की सुबह सभी घर वापस बोड़ाम जा रहे थे. जैसे ही बाघरायसाही के समीप वाहन पहुंचा कि पहले से खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वाहन के आगे सीट पर बैठे श्रीमति हांसदा व उनका चार वर्षीय पुत्र संतोष हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में अत्यधीक चोट लगने के कारण संतोष हांसदा की अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गयी.
अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी ठोकर, दो की मौत
राजनगर हाता सड़क पर छोटानागपुर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. घटना सुबह साढे सात बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना में चांडिल थाना क्षेत्र के जुरगू निवासी भुक्तू दास (52 वर्ष), ईचागढ़ निवासी नित्यानंद दास की मौत हो गयी. जबकि, चांडिल निवासी विरेन दास व ऑटो चालक जयदेव दास 22 वर्ष हेंसल चालियामा घायल हो गये.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चांडिल के कीर्तन मंडली हेंसल के चालियामा गांव में दशकर्म में किर्त्तन करने के लिए सोमवार को आये हुए थे और मंगलवार सुबह वापस जा रहे थे. चालियामा गांव के ही ऑटो चालक जयदेव दास उन्हें छोड़ने के लिए हाता जा रहे थे कि छोटानागपुर कॉलेज के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. वाहन के ठोकर से ऑटो में सवार भक्तु दास व नित्यानंद दास सड़क पर गिर गये तो वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
वाहन का चक्का चढ़ जाने के कारण भक्तु दास व नित्यांद दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर राजनगर थाना की पुलिस पहुंची व घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी राजनगर लाया जहां स्थिति गंभीर देख जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात ट्रक का पता लगाया जा रहा है.