14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में बर्फबारी से कांपा बिहार-झारखंड, जनजीवन प्रभावित

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी काअसर दिल्ली सहित उत्तर भारत के बाद अब बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में पहुंच गया है. ज्यादातर राज्य बर्फबारी, बारिशऔर शीतलहर की चपेट में हैं. मंगलवार, आठ जनवरी को सुबह से लेकर 10 बजे तक शीतलहर के साथ […]

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी काअसर दिल्ली सहित उत्तर भारत के बाद अब बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में पहुंच गया है. ज्यादातर राज्य बर्फबारी, बारिशऔर शीतलहर की चपेट में हैं.

मंगलवार, आठ जनवरी को सुबह से लेकर 10 बजे तक शीतलहर के साथ कोहरे की चादर कई जगहों पर देखी गयी. मौसम में आ रहे ये अप्रत्याशित बदलाव अभी और होंगे. मौसम विज्ञानी इसे चरम मौसमी दशा बताते हैं.

इस बदलाव से आनेवाले दिनों में बिहार-झारखंड के कुछ खास इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय हवा की गति सामान्य से दस गुना अधिक रही. कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई.

इस कुहासे की वजह से चार से पांच डिग्री के बीच का तापमान रबी और सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं, रोजाना हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच रही है. इससे रोजाना हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें