जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी काअसर दिल्ली सहित उत्तर भारत के बाद अब बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में पहुंच गया है. ज्यादातर राज्य बर्फबारी, बारिशऔर शीतलहर की चपेट में हैं.
मंगलवार, आठ जनवरी को सुबह से लेकर 10 बजे तक शीतलहर के साथ कोहरे की चादर कई जगहों पर देखी गयी. मौसम में आ रहे ये अप्रत्याशित बदलाव अभी और होंगे. मौसम विज्ञानी इसे चरम मौसमी दशा बताते हैं.
इस बदलाव से आनेवाले दिनों में बिहार-झारखंड के कुछ खास इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय हवा की गति सामान्य से दस गुना अधिक रही. कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई.
इस कुहासे की वजह से चार से पांच डिग्री के बीच का तापमान रबी और सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं, रोजाना हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच रही है. इससे रोजाना हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है.