Advertisement
दानापुर में एक दर्जन से अधिक कौओं की मौत, आज भी बंद रहा संजय गांधी जैविक उद्यान
दानापुर :नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 30 में रामजीचक स्थित बाटा फैक्टरी परिसर व बाउंड्री के बाहर में एक दर्जन से अधिक मृत कौए मिलने से सनसनी फैल गयी. लोगों ने बताया कि बाटा फैक्टरी परिसर में मृत पड़े कौओं को मजदूरों द्वारा चहारदीवारी के बाहर फेंक दिया था, जबकि फैक्टरी परिसर में भी एक […]
दानापुर :नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 30 में रामजीचक स्थित बाटा फैक्टरी परिसर व बाउंड्री के बाहर में एक दर्जन से अधिक मृत कौए मिलने से सनसनी फैल गयी. लोगों ने बताया कि बाटा फैक्टरी परिसर में मृत पड़े कौओं को मजदूरों द्वारा चहारदीवारी के बाहर फेंक दिया था, जबकि फैक्टरी परिसर में भी एक दर्जन से अधिक कौए मृत पड़े मिले. फैक्टरी के पर्सनल मैनेजर राम बाबू प्रसाद ने बताया कि फैक्टरी की चहारदीवारी के बाहर मृत कौए कहां से आये, इसके बारे में जानकारी नहीं है. पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि मृत कौआें को जमीन के अंदर गाड़ने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया है.
बर्ड फ्लू के 33 सैंपल आये जांच को : पटना सिटी. अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में सोमवार को बर्ड फ्लू के 33 सैंपल जांच के लिए पटना व मुंगेर से पहुंचे हैं. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि संस्थान में जांच के लिए मुंगेर से 14 व पीएमसीएच से 14 सैंपल भेजा गया है. इसके अलावा बिक्रम-पाली से भी पांच सैंपल जांच के लिए संस्थान में आये. इनकी रिपोर्ट बुधवार तक आयेगी. इससे पहले भी 28 सैंपल जांच के लिए आये थे. हालांकि किसी में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई.
आज भी बंद रहा संजय गांधी जैविक उद्यान
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान सोमवार को भी बंद रहा. उद्यान के जंतु एरिया टाइगर, भालू चिंपांजी तथा सांप घर व उसके आसपास के क्षेत्र तथा वनस्पति क्षेत्र, गेट नंबर दो का हिस्सा, दक्षिण भाग के रेंज कार्यालय, निदेशक कार्यालय और मछली घर के आसपास के क्षेत्रों में संक्रमण निवारण के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया. विदित हो कि बीते 31 दिसंबर को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग, भोपाल को एवियन इंन्फ्लूएंजा की जांच के लिए कुल 26 प्रजाति विभिन्न पक्षियों के ब्लड व अन्य सैंपल के साथ-साथ मिट्टी, जल आदि का भी सैंपल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement