सीवान : बिहार के सीवान जिला अंतर्गत जीबी नगर थाना क्षेत्र के नवका टोला में रविवार की रात्रि अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच कर प्रेमिका ने हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए प्रेमी से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी. जिसके बाद परिजन सकते में आ गये. परिजनों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना के बाद मुखिया समेत कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग पहुंच गये और मामले को शांत करवाने का प्रयास करने लगे. लेकिन मामला जब शांत नहीं हुई तो इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर युवक-युवती को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ललन कुमार ने गिरफ्तार युवक और युवती को महिला पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को महिला थाना भेज दिया. बताते चले कि दोनों में वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर युवती शादी की बात अपने प्रेमी से कही. जिस पर लड़के ने शादी से इन्कार कर दिया. जिसके बाद लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी.
वहीं पीड़िता के परिजन ने महिला थाना में जीबी नगर थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी चंद्रमा सिंह के पुत्र हरि किशोर सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि महिला का मामला था इसलिए पुलिस अभिरक्षा में महिला थाना भेज दिया गया है.