बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी के मुंबई स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री के घर पर काम करनेवाली नौकरानी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभिनेत्री पिछले हफ्ते से मुंबई से बाहर गई थीं. वे हाल ही में मुंबई लौटीं तो पता चला कि उनका सोने का कंगन गायब है कि जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. उन्होंने खार पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मौसमी चटर्जी के घर में चार नौकर है जिसमें से तीन महिलायें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जब पुलिस सभी नौकरों से पूछताछ करने लगी तो पुलिस को पता चला कि एक नौकरानी सुनीता गुरुवार को काम पर नहीं आई थीं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है, सुनीता हर रोज सुबह आठ बजे आती थी और शाम 6 बजे वापस लौट जाती थी. पुलिस ने एक कॉस्टेबल को सांताक्रूज भेजा लेकिन वो घर पर नहीं मिलीं. लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि वो सोनार के पास गई हुई हैं. सुनीता कंगन बेचने में सफल होती इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.’
स्पॉटब्वॉय के अनुसार, पुलिस का कहना है कि सुनीता पिछले 10 साल से अभिनेत्री के घर पर काम कर रही है और उन्हें उसपर बहुत भरोसा था.