नयी दिल्ली : भारत ने आज आस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित कर दिया. टीम इंडिया के इस ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने सीरीज जीतने में टीम के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ विराट कोहली और उनकी टीम को भारतीय क्रिकेट के अंतिम किला फतह करने और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए बधाई.
ऐतिहासिक जीत के बाद विराट को अनुष्का ने ग्राउंड पर कुछ यूं दी बधाई
शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन तेज गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया है. अब इसकी आदत बनायें’ प्रधानमंत्री ने इस टेस्ट सीरीज में जीत को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि! भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी मेहनत और सीरीज जीत के लिए बधाई.’
आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर भावुक हुए विराट कोहली, कहा यह जीत मेरे लिए बहुत ही खास
उन्होंने लिखा, ‘‘श्रृंखला में कुछ यादगार प्रदर्शन और शानदार टीमवर्क देखा गया. आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं.’ भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा समाप्त हुआ. भारत ने दोनों देशों के 71 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है.