Advertisement
रांची : आकार ले रही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, 12 को मुख्यमंत्री कर सकते हैं अनावरण
सौंदर्यीकरण के बाद राजधानी ही नहीं, पूरे राज्य का गौरव बनेगा बड़ा तालाब रांची : बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने का काम 12 जनवरी तक पूरा हो जायेगा. भवन निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से 12 जनवरी को मूर्ति का अनावरण करने के लिए समय मांगा है. तालाब के बीच […]
सौंदर्यीकरण के बाद राजधानी ही नहीं, पूरे राज्य का गौरव बनेगा बड़ा तालाब
रांची : बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने का काम 12 जनवरी तक पूरा हो जायेगा. भवन निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से 12 जनवरी को मूर्ति का अनावरण करने के लिए समय मांगा है.
तालाब के बीच में 33 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने का काम अंतिम चरण में है. मूर्ति की वेल्डिंग कर उसे खड़ा कर दिया गया है. यह अब तक राज्य में स्थापित सबसे बड़ी प्रतिमा है. मूर्ति की नींव पानी के अंदर टिकी है.
बड़ा तालाब में दो ब्रिज बनाये गये हैं. एक ब्रिज तालाब की दो टापुओं को आपस में जोड़ता है. वहीं, दूसरा ब्रिज तालाब के किनारे से बीच टापू तक जाता है.
टापुओं को आपस में जोड़ने वाला ब्रिज तैयार हो गया है. वहीं, तालाब के बाहर से टापू तक जाने के लिए भी ब्रिज निर्माण का तेजी से चल रहा है. अगले कुछ दिनों में उसका काम भी पूरा कर लिया जायेगा. बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य राज्य में अपनी तरह का पहला है. तालाब पर बनाये जा रहे दो ब्रिज और किनारों पर बनाये जा रहे पार्क इसकी खूबसूरती में चार चांद लगायेंगे.
31.5 करोड़ रुपये लागत आ रही है तालाब के सौंदर्यीकरण में
बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य पर 31.5 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. इसमें से 15.5 करोड़ रुपये बड़ा तालाब पर ब्रिज बनाने, मूर्ति स्थापित करने व तालाब की आधारभूत संरचना को बेहतर करने में खर्च किये जा रहे हैं.
तीन करोड़ रुपये मूर्ति निर्माण में लगे हैं. वहीं, 13 करोड़ रुपये में रांची नगर निगम बड़ा तालाब के चारों ओर चहारदीवारी बनवा रहा है. दीवार के ऊपर ग्रिल व जाली लगेगी. तालाब में फ्लोटिंग फाउंटेन लगाये जायेंगे. सतरंगी रोशनी की भी व्यवस्था की जायेगी. तालाब के किनारे लोगों के लिए 1.7 किमी का जाॅगिंग ट्रैक या पाथ-वे बनाया जा रहा है. तालाब के पास एक पार्क भी बनाया जा रहा है. तालाब के एक छोर पर रिक्रिएशन सेंटर बनाया जायेगा.
तालाब के चारों ओर चौड़ी होगी सड़क
बड़ा तालाब के आसपास सड़कों को चौड़ा किया जायेगा. तालाब के चारों ओर 10 मीटर चौड़ी दो लेन की सड़क बनायी जायेगी. सड़क के किनारे गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. पार्किंग के लिए पेवर्स ब्लॉक लगाया जायेगा.
तालाब में गिरने वाले नालों के पानी के लिए तालाब के बाहर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा. इससे प्लांट से पानी को स्वच्छ बना कर तालाब में छोड़ा जायेगा. इसके अलावा बड़ा तालाब में जलकुंभी को जड़ से खत्म करने के लिए वहां मछली पालन करने की व्यवस्था भी प्रस्तावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement