14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक नदी हादसा : रेस्क्यू कर 16 घंटे बाद नदी से निकाला मिनी ट्रक, चालक का शव भी बरामद

मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी से रविवार को एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर ने कड़ी मशक्कत कर मिनी ट्रक को निकाला. दो क्रेन के सहारे ट्रक को नदी से निकाला गया. ट्रक में ही चालक का शव बरामद हुआ. जो स्टीयरिंग में ही फंसा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी मालिक के बयान के बाद शव […]

मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी से रविवार को एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर ने कड़ी मशक्कत कर मिनी ट्रक को निकाला. दो क्रेन के सहारे ट्रक को नदी से निकाला गया. ट्रक में ही चालक का शव बरामद हुआ. जो स्टीयरिंग में ही फंसा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी मालिक के बयान के बाद शव को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा.
गाड़ी मालिक ने दर्ज कराया बयान
गाड़ी मालिक नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट हनुमत नगर निवासी जय प्रकाश ठाकुर ने अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया. बताया कि बालूघाट के लकड़ीढाही निवासी नंद किशोर साह का पुत्र विजय साह 27 वर्ष ट्रक का चालक था. शनिवार की शाम छह बजे पहाड़पुर फैक्ट्री से सात प्लाई लोड किया था. बोचहां थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर के लिए साढ़े छह बजे के करीब बैरिया पेट्रोप पंप से तेल लेकर साढ़े छह बजे के करीब निकाला था.
गाड़ी के पीछे वह भी बाइक से चल रहे थे. पुलिस लाइन चौक के पास एक व्यक्ति से मिलने के लिए रूक गये. इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि एक मिनी ट्रक नदी में पुल से गिर गया है.
पुल पर पहुंच चालक को फोन किया. चालक विजय साह का मोबाइल बंद था. इसके बाद अहियापुर थानाध्यक्ष को मामले की सूचना दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक मिनी ट्रक को हाइवा गाड़ी चकमा दे दिया. इसके बाद ट्रक पानी में गिर गया.
सुबह से ही जुटे थे हजारों लोग
सुबह में स्थानीय लोग पुल पर जुट गये. लोगों की भीड़ देख अहियापुर थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया. इसके बाद भी लोग हटने को तैयार नहीं थे. हर कोई ट्रक निकलते नजदीक से देखकर अपने मोबाइल में कैद करना चाह रहे थे.
16 मिनट तक पानी में रहा जवान
एसडीआरएफ के एक जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पानी में उतरा. 10:50 बजे पानी में जवान उतरा, 16 मिनट बाद 11:06 बजे ट्रक में लोहे की रस्सी बांध कर क्रेन की मदद से गाड़ी को पानी से निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया.
क्रेन से ट्रक को निकाला
पुलिस शनिवार की रात ही क्रेन व गोताखोर की मदद से ट्रक का पता लगा लिया. रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने एक गोताखोर को नदी में उतार क्रेन से ट्रक को निकाला.
हजारों लोगों का था हुजूम
पानी से ट्रक को 11:32 बजे में निकाला गया. ट्रक निकलने के साथ लोगों का हुजूम ट्रक देखने के लिए पुल पर दौड़ पड़ा. क्रेन के सहारे की ट्रक को आदर्श थाना लाया गया. साथ में लोगों का हुजूम भी चल रहा था. थाना के पास ट्रक से चालक का शव को निकाल लिया गया.
मुआवजे की राशि जल्द देने के आश्वासन पर हटाया जाम
मुजफ्फरपुर. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद चालक विजय साह शव लेकर सिकंदरपुर नाका पर पास बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया. आवागमन बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सिकंदरपुर नाका की पुलिस ने अधिकारी से बात की. इसके बाद मुआवजे की राशि जल्द देने के आश्वासन मिलने पर जाम समाप्त कर दिया गया.
परिजन शव लेकर लकड़ी ढाही स्थित घर ले गये. शव दरवाजे पर ही था कि कांटी सीओ मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का चेक दिया. इसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया. मिनी ट्रक मालिक जय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मुआवजे की राशि का चेक कांटी सीओ ने दिया है.
रेस्क्यू में देरी होने पर दादर पुल को भी किया था जाम
सुबह में रेस्क्यू में देरी हाेने पर चालक के परिजन व वाहन मालिक के संबंधी दादर पुल को जाम कर दिया था. लेकिन, पहले ही क्रेन के पुल पर लगने के कारण भाड़ी वाहन का आवागमन बंद हो गया था.
जाम होने के कारण छोटे वाहनों का भी परिचालन बंद हो गया. थानाध्यक्ष के समझाने पर रेस्क्यू शुरू होने के बाद परिजनों ने जाम समाप्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें