पटना: केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रीएवंलोजपाप्रमुख रामविलास पासवान ने कहा है कि वह अब हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. यहां से उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी तय करेगी हालांकि इस क्षेत्र के विकास के लिये वह लगातार काम करते रहेंगे. रामविलास पासवान रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे. वे सोमवार को हाजीपुर में पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन करेंगे.
लोजपा प्रमुख ने संसदीय क्षेत्र के प्रति लगाव को प्रकट करते हुए कहा कि यहां की जनता हमारा परिवार है. इस बात के लिये दुख प्रकट किया कि खराब सेहत के कारण वह हाजीपुर की लोगों के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाये. दो दिन पूर्व लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बयान दिया था कि पार्टी प्रमुख चुनाव नहीं लड़ेंगे. राम मंदिर के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह लोजपा चाहती है कि जो कोर्ट का निर्णय हो वह मान्य हो.