11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : अस्थायी क्वार्टर आवंटन की पेनाल्टी दर 400% बढ़ी

टाटा स्टील : हाउस एलॉटमेंट कमेटी की बैठक जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के अस्थायी क्वार्टर आवंटन की पेनाल्टी दर में 400 फीसदी की वृद्धि की गयी है. हाउस एलॉटमेंट कमेटी की बैठक में संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. कहा गया है कि ग्रेड रिवीजन के समय इस मद में वृद्धि […]

टाटा स्टील : हाउस एलॉटमेंट कमेटी की बैठक
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के अस्थायी क्वार्टर आवंटन की पेनाल्टी दर में 400 फीसदी की वृद्धि की गयी है. हाउस एलॉटमेंट कमेटी की बैठक में संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. कहा गया है कि ग्रेड रिवीजन के समय इस मद में वृद्धि नहीं की गयी. लिहाजा अब इसमें बढ़ोतरी आवश्यक है. टेम्प्रोरी क्वार्टर एलॉटमेंट के समय पूर्व में पहले हफ्ते में पेनाल्टी की दर 50 रुपये निर्धारित की गयी. अब इसमें चार गुना की वृद्धि की गयी है. दावा किया जा रहा है कि कर्मचारियों को यह छूट दी गयी है कि अगर वह तय समय तक क्वार्टर जमा नहीं कर सकते हैं, तो एलॉटमेंट की मियाद को समय पूर्व बढ़वाना आवश्यक है. प्रबंधन से इसकी मंजूरी मिलने पर पेनाल्टी नहीं देनी होगी.
बताया जाता है कि जल्द ही फिक्स-अप के नियमों में भी बदलाव होगा. अब तक फिक्स-अप क्वार्टर छोड़ने वाले व क्वार्टर लेने वाले कर्मचारी के आपसी तालमेल पर होता रहा है. अब ऑनलाइन क्वार्टर एलॉटमेंट शुरू होने के बाद यह व्यवस्था एन प्लस 3 के सूत्र के आधार पर काम करेगा. वरीयता के आधार पर एक क्वार्टर के लिए तीन से पांच कर्मचारियों को फिक्स-अप के दायरे में लाया जायेगा.
72 घंटे बाद निर्णय का खुलासा
क्वार्टर फिक्स-अप के नियमों में भी बदलाव करने की तैयारी
बहुत कम कर्मचारी इस दायरे में आते हैं. 99 फीसदी लोग तय समय सीमा के अंदर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लेते हैं. यह सही है कि अस्थायी क्वार्टर आवंटन की पेनाल्टी दर में वृद्धि का निर्णय लिया गया है.
– आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें