11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर में गिरे आदित्य का शव बरामद, शुक्रवार को लोहे की पाइप पर पैर फिसल जाने से गिर गया था मासूम

पटना : राजधानी के पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजबा में स्थित नहर में शुक्रवार की शाम को गिरे पांच वर्षीय आदित्य का शव शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. नहर में शुक्रवार की शाम को पांच वर्षीय आदित्य के गिरने की सूचना मिलने के बाद […]

पटना : राजधानी के पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजबा में स्थित नहर में शुक्रवार की शाम को गिरे पांच वर्षीय आदित्य का शव शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. नहर में शुक्रवार की शाम को पांच वर्षीय आदित्य के गिरने की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. देर रात करीब दस बजे तक आदित्य का कोई सुराग नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू का काम बंद कर दिया. बताया जाता है कि आदित्य का शव करीब 400 मीटर दूर से बरामद किया गया है.

आदित्य का शव देखते ही माता-पिता समेत अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलाये जाने का वह प्रयास करेंगे.

क्या है मामला?

पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजबा स्थित नहर में शुक्रवार की शाम को खेत से घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर चालक और मजदूरी करनेवाले कमलेश कुमार का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य गिर पड़ा. बताया जाता है कि नहर को पार करने के लिए स्थानीय लोगों ने लोहे की मोटी पाइप लगा रखी है. इसी के सहारे लोग नहर पार करते हैं. आदित्य भी लोहे की पाइप से सहारे नहर को पार कर रहा था कि उसका पैर अचानक फिसल गया और वह नहर में गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चे की तलाश शुरू की गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन, अंधेरा और गंदगी के कारण सर्च ऑपरेशन रात दस बजे रोकना पड़ा.

ग्रामीणों से मिली परिजनों को घटना की जानकारी

गांव के लोगों ने बताया कि हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को नहीं थी. परिवार के लोग समझ रहे थे कि आदित्य खेल रहा होगा. लेकिन, जब शाम को सवा चार बजे के आसपास में परिजनों को इसकी भनक लगी कि आदित्य नाले में गिर गया है. इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. उसके बाद नहर में गिरे आदित्य की तलाश की गुहार लगाने परिजन और गांव के लोग बाइपास थाना पहुंचे, जहां पर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसडीओ राजेश रौशन और एएसपी बलिराम कुमार को दी. इसके बाद एसडीओ के निर्देश पर वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

गंदगी व शीशे के टुकड़े से हुई परेशानी

इंस्पेक्टर ने बताया कि लगभग सवा पांच बजे उन्हें घटना की सूचना मिली. इसके बाद टीम वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, टीम को नहर में गंदगी, शीशे के टुकड़े और उग आये घास की वजह से परेशानी हो रही थी. रात करीब साढ़े नौ बजे तक चले सर्च ऑपरेशन में सफलता नहीं मिलने पर शनिवार की सुबह सर्च ऑपरेशन चलाये जाने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें