22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, बोलीं – कांग्रेस राम मंदिर मामले की न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डाल रही

अमेठी (उप्र) : उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले पर सुनवाई की तारीख तय करने के लिए आगामी 10 जनवरी को उपयुक्त पीठ द्वारा आदेश पारित किये जाने के निर्णय के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर राम मंदिर मामले की न्यायिक प्रक्रिया में अपने वकीलों के जरिये बाधा डालने का आरोप […]

अमेठी (उप्र) : उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले पर सुनवाई की तारीख तय करने के लिए आगामी 10 जनवरी को उपयुक्त पीठ द्वारा आदेश पारित किये जाने के निर्णय के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर राम मंदिर मामले की न्यायिक प्रक्रिया में अपने वकीलों के जरिये बाधा डालने का आरोप लगाया.

अमेठी के दौरे पर आयीं स्मृति ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर मसले पर अपने वकीलों के जरिये राजनीति नहीं करनी चाहिए. उसके नेता, जो वकील भी हैं, वे अदालत में बाधा डाल रहे हैं. जनता और राम भक्तों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि उसके नेता क्या सिर्फ तीन राज्यों के चुनाव के लिए ही जनेऊ पहने थे. उनका इशारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं वकील कपिल सिब्बल की ओर था, जिन्होंने शीर्ष अदालत से राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई 2019 के आम चुनाव के बाद तय करने का आग्रह किया था. मालूम हो कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि उसके द्वारा गठित एक उपयुक्त पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना विवाद मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आदेश देगी.

स्मृति ने क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया, जबकि वह पिछले 15 साल से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राहुल विकास को लेकर भाजपा की सरकार पर तंज करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद अपने लोकसभा क्षेत्र मे विकास के काम नहीं किये हैं, जिसका परिणाम है कि 10 साल तक कांग्रेस नीत संप्रग सरकार होने के बाद भी अमेठी में इलाज की समुचित सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो सकी. केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेठी में विकास के अनेक काम किये हैं. गांधी परिवार लंबे समय से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहा है, लेकिन उसने यहां की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. राहुल अमेठी नहीं आते थे. मैंने 2014 में यहां से चुनाव हारने के बाद कहा था कि मैं उन्हें अमेठी बार-बार आने के लिए मजबूर कर दूंगी. उसमें मैं सफल रही.

स्मृति ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होंने कहा कि मेरे प्रदेश में बाहरी राज्य के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी तो राहुल कुछ नहीं बोले. उन्हें इस पर देश को जवाब देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान अमेठी जिला चिकित्सालय में निःशुल्क सीटी स्कैन सुविधा का उदघाटन किया. उन्होंने राजेश मसाला फैक्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में राघवराम विद्यापीठ की आधारशिला रखी और 5000 गरीबों को कंबल का वितरण किया. ईरानी ने गरीबो की मदद के लिए राजेश मसाला फैक्ट्री की तरफ से एक करोड रूपये का चेक राघव राम सेवा संस्थान को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें