मोकामा : नाबालिग से शादी रचाने पर ग्रामीणों ने युवक त्रिभुवन तिवारी को बंधक बनाकर पीटा. घटना मोकामा थाने के गंगा प्रसाद मोहल्ले स्थित कन्हाईपुर टोला की है. युवक को पुलिस ने मुक्त करा कर उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपित युवक मोर गांव का निवासी है.
जानकारी के मुताबिक, मोकामा थाने के गंगा प्रसाद मोहल्ला स्थित कन्हाईपुर टोला निवासी युवक ने प्रेम-प्रसंग में 16 वर्षीया किशोरी को लेकर करीब 20 दिनों पूर्व ही फरार हो गया. इसके बाद किसी मंदिर में उसने नाबालिग लड़की से शादी रचा ली. इधर, काफी खोजबीन के बाद किशोरी का पता नहीं लगने पर लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. किशोरी को साथ लेकर युवक दो दिन पहले अपने गांव लौटा. वहीं, किशोरी के पिता को थाने से शिकायत वापस लेने की धमकी देने लगा, लेकिन किशोरी के पिता ने अवैध तरीके से शादी का विरोध शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर आसपड़ोस के लोग जमा हो गये और आरोपित युवक को कब्जे में कर मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे युवक को बुधवार की रात को मुक्त करा कर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस संबंध में थानेदार ने बताया कि झांसा देकर नाबालिग से शादी रचाने के आरोप में युवक को जेल भेजा जायेगा.