नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने- सामने हैं. दोनों आज अमेठी पहुंच रहे हैं. इस दौरे को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हैं. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों नेता एक समय पर अपने चुनावी क्षेत्र में आमने सामने होंगे. राहुल गांधी अमेठी दो दिनों के दौरे के लिए आ रहे हैं वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज ( चार जनवरी ) को एक कार्यक्रम में शामिल होंगी.
Advertisement
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमेठी में आमने- सामने होंगे राहुल और स्मृति
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने- सामने हैं. दोनों आज अमेठी पहुंच रहे हैं. इस दौरे को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हैं. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों नेता एक समय पर अपने चुनावी क्षेत्र में आमने सामने होंगे. राहुल गांधी अमेठी दो दिनों […]
राहुल गांधी नुक्कड़सभा में शामिल होंगे. इसके बाद परसादेपुर, नसीराबाद और परैया नमकसार होते हुए जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचेंगे. कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता भवन का लोकार्पण करेंगे और अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. राहुल गांधी के दौर पर जब पत्रकारों ने स्मृति ईरानी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, क्या वे अमेठी की पंचायतों के नाम गिना सकते हैं?
स्मृति ईरानी भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यवसायी राजेश अग्रहरि के आवास पर गरीबों को रजाई एवं गर्म कपड़ों का वितरण करेंगी. इसके बाद अमेठी में एक आवासीय विद्यालय की आधारशिला भी उन्हें रखनी है. इसके बाद स्मृति ईरानी सीएचसी गौरीगंज में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करेंगी. शुक्ल बाजार ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर शाम पांच बजे तक वापस लखनऊ लौट जाएंगी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत रास्ते में भी करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement