19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : नीम चौक से चोरी हुई कैश वैन तीन दिनों तक लावारिस पड़ी रही

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक से 29 दिसंबर की रात बदमाशों ने एक निजी एजेंसी की कैश वैन चोरी कर ली. पुलिस को देख शंकरपुरी मुहल्ले में चोर गाड़ी को छोड़ कर भाग गया. तीन दिनों तक कैश वैन लावारिस हालत में खड़ी रही, लेकिन पुलिस उसे जब्त कर थाने नहीं लायी. […]

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक से 29 दिसंबर की रात बदमाशों ने एक निजी एजेंसी की कैश वैन चोरी कर ली. पुलिस को देख शंकरपुरी मुहल्ले में चोर गाड़ी को छोड़ कर भाग गया. तीन दिनों तक कैश वैन लावारिस हालत में खड़ी रही, लेकिन पुलिस उसे जब्त कर थाने नहीं लायी.
शंकरपुरी मुहल्ले में गाड़ी खड़ी होने की सूचना पर चालक खुद उसे बरामद कर अपने साथ ले गया. चोरी की सूचना देने जब वह थाने पहुंचा, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसके साथ बदसलूकी की. कैशवैन अपराधियों के हाथ लग जाती, तो बदमाश बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे सकते थे.
चालक रवि कुमार ने बताया कि उसका घर नीम चौक पर है. वह एसआईपीएल कंपनी का कैश वैन चलाता है. 29 दिसंबर को घर के पास गाड़ी खड़ी थी. देर शाम वह एक रिश्तेदार के घर दाह संस्कार में भाग लेने हाजीपुर गया था. उसी रात चोरों ने उसके दरवाजे से गाड़ी चोरी कर ली.
इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों व पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की दबिश देख चोर गाड़ी को शंकरपुरी के गली नंबर दो में छोड़ कर भाग निकला. चोर गाड़ी से आवश्यक कागजात समेत सामान अपने साथ ले गया. घर लौटने पर उसने गाड़ी की खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि गाड़ी शंकरपुरी में खड़ी है. इसके बाद वह गाड़ी गैरेज में ले गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें