Advertisement
पानागढ़ : नो इंट्री के बाद भी अवैध बालू लदे वाहनों का आवागमन
पानागढ़ : पानागढ़ रेल कॉलोनी की स्टेशन से गुजरनेवाली मुख्य सड़क अवैध बालू लदे ट्रकों के आवागमन से जर्जर हो गई है. हालांकि हैवी वाहनों की नौ इंट्री लागू है. पूरे दिन व रात अवैध बालू से लदे ट्रकों का आवागमन इस सड़क से होता है. सड़क के टूटने से बने गड्ढ़ों के कारण रेलवे […]
पानागढ़ : पानागढ़ रेल कॉलोनी की स्टेशन से गुजरनेवाली मुख्य सड़क अवैध बालू लदे ट्रकों के आवागमन से जर्जर हो गई है. हालांकि हैवी वाहनों की नौ इंट्री लागू है. पूरे दिन व रात अवैध बालू से लदे ट्रकों का आवागमन इस सड़क से होता है. सड़क के टूटने से बने गड्ढ़ों के कारण रेलवे कॉलोनी के निवासियों का आवागमन दूभर है. वाहनों के आवागमन के समय धूल उड़ने से क्वार्टरों में गंदगी फैल जाती है.
कर्मियों को इससे बचने के लिए हर समय घर के दरवाजे व खिड़कियां बंद रखनी पड़ती हैं. बच्चों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया है. कर्मियों में इससे गहरा आक्रोश है. उनका आरोप है कि आरपीएफ को इसकी जांच कर रोक लगानी चाहिए.
क्योंकि हैवी वाहनों से 103 नंबर तथा 102 नंबर रेल गेट पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है. स्थानीय दुकानदारों तथा व्यवसायियों में भी बेहाल सड़क को लेकर आक्रोश है. य पूर्व पंचायत सदस्य रामजी मंडल ने कहा कि दामोदर नदी के सिलामपुर घाट से आने वाले ओवरलोड बालू लदे वाहनों से यह स्थिति बनी है.
रेल प्रशासन तथा आरपीएफ से कई बार शिकायत की गई है. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क जाम कर आंदोलन किया. भाजपा नेता प्रकाश साव ने कहा कि रेल अधिकाकियों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. जबकि स्थानीय कांग्रेस नेता देवाशीष विश्वास ने कहा कि सड़क से अनुरागपुर, सेना छावनी, रनडीहा, बांकुड़ा के दर्जनों गांव जुड़े हैं. यदि रेल प्रशासन ने पहल नहीं की तो महाप्रबंधक तथा रेलवे बोर्ड चेयरमैन से इसकी शइकायत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement