पटना: लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, लोजपा का यहां से कौन उम्मीदवार होगा यह पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा. उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा. वहीं, उनके इस बयान से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है.
बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे चिराग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय है. कहां-कहां से लड़ेगी यह अभी तय नहीं है. आने वाले दिनों में एनडीए के घटक दलाें की बैठक में यह तय होगा. लोजपा नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बिहार की राजनीतिक स्थिति पर भी विचार विमर्श किया.