तौरंगा (न्यूजीलैंड) :मार्टिन गुप्टिल की शतकीय पारी और जेम्स नीशाम के ऑलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 45 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की.
चोट के कारण हाल के महीनों में बाहर रहने वाले गुप्टिल ने 139 गेंदों पर 138 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं. अंतिम ओवरों में जेम्स नीशाम ने 13 गेंदों पर छह छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान केन विलियमसन (76) और अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर (54) ने भी अर्धशतक जमाये. इससे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
डेढ़ साल बाद टीम में वापसी करने वाले नीशाम ने बाद में 38 रन देकर तीन विकेट भी लिये, जिससे श्रीलंका कुशाल परेरा के 102 और निरोशन डिकवेला के 76 रन के बावजूद 49 ओवर में 326 रन पर आउट हो गया. डिकवेला और धनुष्का गुणतिलका (43) ने पहले 17 ओवर में 119 रन जोड़कर श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलायी.
इसे भी पढ़ें…
कोहली और बीसीसीआई को सलाह – टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खिलाएं ‘कड़कनाथ चिकन’
नीशाम ने गुणतिलका को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी और फिर अगले ओवर में डिकवेला को भी पवेलियन भेजा. इसके बाद परेरा ने जिम्मेदारी संभाली ने लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला. परेरा ने अपनी पारी में 86 गेंदें खेली तथा 13 चौके और एक छक्का लगाया. न्यूजीलैंड की तरफ से नीशाम के अलावा ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्गुसन ने दो-दो विकेट लिये.
इससे पहले गुप्टिल ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 6000 रन भी पूरे किये. उन्होंने 160वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस तरह से सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें नंबर पर काबिज हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें…
#INDvsAUS : पुजारा ने गावस्कर के 41 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, ऑस्ट्रेलिया में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
नीशाम ने 49वें ओवर में 33 रन बटोरे. परेरा के इस ओवर में उन्होंने पांच छक्के लगाये. श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप और तिसारा परेरा ने दो-दो विकेट लिये, लेकिन ये तीनों काफी महंगे साबित हुए.