21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : धनरूआ के महमदपुर की घटना. आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

युवक के छोटे भाई को कुछ लोगों ने पीटा था मसौढ़ी : धनरूआ थाने के महमदपुर गांव स्थित मरांची पुल के पास बुधवार की सुबह गांव के 22 वर्षीय युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को परिजन पीएमसीएच ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. […]

युवक के छोटे भाई को कुछ लोगों ने पीटा था
मसौढ़ी : धनरूआ थाने के महमदपुर गांव स्थित मरांची पुल के पास बुधवार की सुबह गांव के 22 वर्षीय युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को परिजन पीएमसीएच ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि युवक के छोटे भाई की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी.
युवक और उसके पिता पिटाई का कारण पूछने गये थे. मृतक अनीश कुमार के पिता रामानुज मालाकार ने गांव के सुबोध सिंह के पुत्र रजनीश सिंह, प्रमोद सिंह के पुत्र मंटी कुमार, विनय सिंह के पुत्र निकू कुमार, सुमन सिंह के पुत्र मोनू कुमार, श्रीबाबू सिंह के पुत्र मुकेश सिंह समेत आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सभी आरोपित फरार हैं. वहीं, तीन आरोपितों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इनमें आरोपित निकू के पिता विनय सिंह, प्रमोद सिंह की पुत्री डौली कुमारी, रामप्रीत सिंह उर्फ टनटन की बहू शामिल हैं.
गाली के आरोप से गोली तक बढ़ा मामला
महमदपुर गांव के रामानुज मालाकार का छोटा पुत्र रजनीश कुमार मालाकार मसौढ़ी में एक कोचिंग में पढ़ता है और उसका चचेरा भाई संजय कुमार मालाकार पोठही में पढ़ता है. बुधवार की सुबह रजनीश व संजय अपनी-अपनी साइकिल से पढ़ने जा रहे थे.
वे गांव से थोड़ी दूर मरांची पुल स्थित टेंपो पड़ाव के पास जैसे ही पहुंचे वहां पूर्व से एक टेंपो पर बैठे सभी आरोपितों में से रजनीश सिंह ने रजनीश कुमार मालाकार को रोक लिया और बीते मंगलवार को अपने छोटे भाई को गाली देने का आरोप लगाया. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच बकझक हो गयी और रजनीश सिंह समेत उसके अन्य साथियों ने रजनीश कुमार मालाकार को पिस्तौल की बट से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. उसके बाद घायल रजनीश कुमार घर पहुंचा व परिजनों से इसकी शिकायत की.
…रामानुज मालाकार व उसके
बड़े पुत्र अनीश कुमार रजनीश मालाकार के साथ हुई मारपीट की घटना का कारण पूछने मरांची पुल स्थित टेंपो पड़ाव के पास पहुंचे. वहां उनके बीच कहासुनी हो गयी और निकू और मंटी ने पिस्तौल निकाल अनीश के सीने में गोली मार दी.
पुलिस गांव में कर रही थी कैंप
बताया जाता है कि महमदपुर गांव में करीब 150 घर हैं. इनमें 10-15 घर मालाकारों का है. वे बटाई पर खेत लेकर फूल की खेती करते हैं. बताया जाता है कि रामानुज मालाकार भाकपा (माले) का समर्थक है. घटना की जानकारी होते ही कुछ माले समर्थक नेता महमदपुर गांव पहुंच गये थे. इससे पुलिस को किसी अनहोनी की आशंका है. गांव में धनरूआ के अलावे, पुनपुन व पीपरा थाने की पुलिस भी कैंप कर रही है.
पीएमसीएच में किया हंगामा
बदमाशों द्वारा अनीश को गोली मारने के बाद उसके परिजन उसे उपचार के लिए पीएमसीएच ले गये, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे. इसका अनीश के परिजनों ने विरोध किया और वहां हंगामा करने लगे. हालांकि शव का पोस्टमार्टम किया गया. इधर, अनीश की हत्या के बाद गांव के 50 घरों में मातम पसरा हुआ है. अनीश के अनुज रजनीश कुमार मालाकार का रो-रोकर बुरा हाल है.
आरोपितों का है प्लास्टिक गैंग
अनीश की हत्या में शामिल सभी आरोपितों का प्लास्टिक के नाम से एक गैंग है. यह गैंग करीब एक साल से सक्रिय है और मसौढ़ी व धनरूआ थाना क्षेत्रों में छेड़खानी, मारपीट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. इसमें महमदपुर गांव के अलावा धनरूआ बाजार व मसौढ़ी के भी कुछ युवक उक्त गैंग में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें