संदीप यादव भागलपुर जेल में बंद, 18 से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार राकेश का है नक्सली कनेक्शन
पटना : बक्सर के कुख्यात संदीप यादव के आर्म्स सप्लायर राकेश कुमार को कोतवाली थाने की पुलिस ने 31 दिसंबर की देर रात आयकर गोलंबर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से तीन नाइन एमएम की पिस्टल व दर्जनों राउंड कारतूस बरामद की गयी है. राकेश पटना में आर्म्स व कारतूस की सप्लाइ करने आया था, हालांकि पुलिस की पूछताछ में इसने उन अपराधियों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
पुलिस इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बताया जाता है कि राकेश के नक्सलियों से भी कनेक्शन है. सूत्रों का कहना है कि यह नक्सलियों को ही आर्म्स व कारतूस की सप्लाइ करने आया था. राकेश कुमार और संदीप यादव बक्सर के रहने वाला है. संदीप यादव के खिलाफ 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह पहले बक्सर जेल में था.
लेकिन दो साल पहले संदीप यादव व ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह ने अपनी नस काट ली थी. इसके अलावा बक्सर जेल में मोबाइल के प्रयोग की भी बात सामने आयी थी. बक्सर कारा प्रशासन ने संदीप यादव को भागलपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया था. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया राकेश भागलपुर जेल में बंद संदीप यादव के लिए काम करता है.