21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान विराट के भरोसे पर फिर खरे साबित नहीं हुए केएल राहुल, सिडनी टेस्ट में भी रहे फ्लॉप

नयी दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड में खेले गये आखिरी टेस्ट की तरह एक बार फिर वे अपने बल्ले से सभी को प्रभावित करेंगे लेकिन कर्नाटक का यह बल्लेबाज एक बार फिर असफल साबित हुआ. सिडनी में भारत और आस्ट्रेलिया […]

नयी दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड में खेले गये आखिरी टेस्ट की तरह एक बार फिर वे अपने बल्ले से सभी को प्रभावित करेंगे लेकिन कर्नाटक का यह बल्लेबाज एक बार फिर असफल साबित हुआ.

सिडनी में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से यानी आज से शुरू हो चुका है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम से अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया. राहुल पहले दिन के दूसरे ही ओवर में महज नौ रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. उन्होंने स्लिप में शॉन मार्श को कैच थमाया.

यहां चर्चा कर दें कि विराट ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम में शामिल करने का फैसला किया था और उन्हें इस बल्लेबाज से काफी उम्मीद थी, लेकिन राहुल एक बार फिर इस दौरे पर नाकाम साबित हुए और महज 6 गेंद ही खेलकर पवेलियन का रुख कर लिया. यदि आपको याद हो तो मुरली विजय और राहुल को लगातार खराब फॉर्म के कारण मेलबर्न में खेले गये टेस्ट मैच में जगह नहीं दी गयी थी.

राहुल ने इस सीरीज की पांच पारियों में अब तक 57 रन ही बल्ले से निकाले हैं जिसमें एक पारी के 44 रन शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें