सीवान : जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली निवासी एक चिकित्सक ने सहारा परिवार के प्रमुख सुब्रत राय पर महादेवा ओपी में आवेदन देकर मुकदमा ठोक दिया है. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद चिकित्सक के यहां पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच की है. इधर, सहारा परिवार के प्रमुख के ऊपर दर्ज प्राथमिकी की सूचना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
थाने में दिये आवेदन में चिकित्सक ने कहा है कि सहारा परिवार ग्रुप में मैंने बारी-बारी किश्त के रूप में करीब सात लाख रुपये नकद जमा कराये थे. लेकिन, मेरी किश्त पूरा होने के बावजूद सहारा परिवार ग्रुप द्वारा मेरा पैसा नहीं दिया जा रहा है. चिकित्सक ने आवेदन में कहा है कि मैं अपनी पत्नी को लेकर करीब पचास बार सीवान-मैरवा रोड़ स्थित सहारा परिवार के ऑफिस में पहुंच कर अपने पैसे की निकासी के लिए ब्रांच मैनेजर से पूछताछ की, लेकिन ब्रांच मैनेजर द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया. साथ ही चिकित्सक ने पटना स्थित सहारा परिवार के कार्यालय पहुंच कर अपने पैसे के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन वहां से भी कोई उचित जवाब नहीं मिला. इसके बाद पटना से सीवान पहुंचने पर चिकित्सक ने महादेवा ओपी थाने में पहुंच कर सहारा परिवार के प्रमुख सुब्रतो राय पर मुकदमा ठोक दिया है. इधर, पुलिस मामले में चिकित्सक के यहां पहुंच कर जांच भी कर चुकी है. सहारा परिवार के प्रमुख के ऊपर दर्ज प्राथमिकी की सूचना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.