अररिया : बिहार के अररिया में सिकटी के सिमलबनी में गत रविवार को मवेशी चोरी के आरोप में पीट कर की गयी हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद मृतक मो काबुल के परिजनों सहित दहगामा एवं कुचहा के ग्रामीणों ने बुधवार को सिकटी थाना पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया व कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ केडी सिंह ने वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर कारवाई का आश्वासन दिया. मृतक के परिजनों द्वारा दिये आवेदन पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग माने.
इससे पहले मृतक मो काबुल के पुत्र हातिम के साथ उनकी मां एवं दहगामा व कुचहा के सैकड़ों लोग सिकटी थाना पर जमा हुए व वायरल हुए वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. मौके पर उपस्थित एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर लोग शांत हुए. प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, मुखिया प्रतिनिधि बालिस्टर, नौशाद आलम सहित नेतृत्व कर रहे लोगों ने एसडीपीओ को बताया कि घटना के रात जलसा हुआ था. जहां काबुल को देखा गया था. फिर पूर्व के आपराधिक चरित्र का व्यक्ति अगर चोरी के उद्देश्य से गया होता तो कोई हथियार या चाकू भी साथ में हो सकता था. लेकिन, वैसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ. फिर मृतक वीडियो में बार बार जान बचाने की गुहार लगाते हुए लोगों से काफी आरजू मिन्नत करते देखी जा रही है.
साथ ही वो अंधेरे के कारण रास्ता भटकने की बात भी कह रहा था. वीडियो में जिस व्यक्ति का नाम एवं चर्चा सूनी जा रही है. वो पूरे घटना मे संलिप्त हो सकता है. इस आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए. सिकटी थाना में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, बरदाहा थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी सहित सिकटी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.