पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 बिहार सरकार के लिए उपलब्धियों का साल रहा. सरकार ने विभिन्न स्तरों पर नयी ऊंचाइयों को छुआ. जनता के हित में कई फैसले लिए.
बिहार के नाम कई पुरस्कार आये. कृषि कर्मण पुरस्कार, ई-मार्केटिंग पुरस्कार तो मिला ही, पटना के स्मार्ट सिटी में शामिल होने से साल 2018 यादगार बन गया. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी इसी साल हुआ. नीति आयोग और वाणिज्य कर मंत्रालय ने बिहार को गवर्नमेंट ई-मार्केटिंग जीईएम के लिए बिहार को जेम टॉप बायर 2018 के पुरस्कार से नवाजा.
बिहार के छात्रों के लिए बीता साल बेहतर रहा. सीएम नीतीश कुमार ने छात्रों को तोहफादिया. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को सरकार ने बड़ी राहत दी. सिंह ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत विद्यार्थियों की ओर से ली जाने वाली राशि को अगर माफ करने की जरूरत होगी, तो सरकार माफ भी कर सकती है.