13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये रिश्ते पर खुलकर बोलीं दीपिका, फोन पर पूछती हैं डिनर पर क्या खाओगे रणवीर

शादी के बाद रणवीर और दीपिका के रिश्ते में क्या बदलाव आया ?. रणवीर इतने ऊर्जावान और दीपिका शांत दोनों एक दूसरे के साथ होते हैं तो क्या होता है?. दीपिका ने एक इंटरव्यू में रणवीर और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इटली में हुई शादी में मेहमानों को फोन लाने […]

शादी के बाद रणवीर और दीपिका के रिश्ते में क्या बदलाव आया ?. रणवीर इतने ऊर्जावान और दीपिका शांत दोनों एक दूसरे के साथ होते हैं तो क्या होता है?. दीपिका ने एक इंटरव्यू में रणवीर और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इटली में हुई शादी में मेहमानों को फोन लाने से क्यों मना किया. रणवीर के घर आने से पहले दीपिका पूछती हैं कि आज डिनर में क्या खाओगे.

दीपिका ने शादी के पहले और बाद के रिश्ते में आये फर्क का जिक्र करते हुए कहा, जब आप सिर्फ गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड के रिश्ते में होते हैं तो आप भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करते लेकिन शादी के बाद सब बदल जाता है. अच्छा लगता है जब आप अपना घर किसी के साथ साझा करते हैं. शादी से पहले हम कई शहरों में घूमें, साथ में समय बिताया लेकिन शादी के बाद आपको एक ही जगह जाना है. सुबह जब आप सो कर उठते हैं , नाश्ता कर रहे हों तब आप उससे बात कर सकें. पिछले 15 साल से, तो मैं अकेली थी.
इस इंटरव्यू में दीपिका ने अपने पुराने रिश्ते पर भी खुलकर बात रखी. उन्होंने कहा,जब आप किसी रिश्ते में अपना सबकुछ देते हैं इसके बाद भी आपका दिल टूटता है, एक बार नहीं जब यह कई बार हो तो उसके निशान जिंदगी भर साथ रहते हैं. दीपिका ने कहा, अपने पुराने अनुभवों के कारण मैंने प्यार करना नहीं छोड़ा लेकिन असुरक्षित महसूस करने लगी थी. इसका असर रणवीर और मेरे रिश्ते पर भी हुआ उसे पता था कि मुझे रणवीर को समझाना पड़ा कि किन हादसों की वजह से मैं ऐसी हो गयी हूं.
रणवीर जब मेरे साथ होते हैं तो बिल्कुल शांत मोड में होते हैं. वह स्टेज के लिए अपनी एनर्जी बचाकर रखते हैं. दीपिका ने अपनी शादी में मोबाइल लाने पर पाबंदी लगा दी थी. इस सवाल पर दीपिका ने कहा, हम चाहते थे कि सभी मेहमान हमारी शादी में उस वक्त का आनंद लें अगर मोबाइल लेकर आते तो सभी तस्वीरें खींचने में व्यस्त रहते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें