Advertisement
जमशेदपुर : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
जमशेदपुर : साकची मोहम्मडन लाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लोगों से लगभग 20 लाख रुपये ठगी करने के आरोपी मो एसके सुलेमान को साकचर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसी मामले में पुलिस सुलेमान के साथी मो एसके हामिद की तलाश में छापेमारी कर रही है. […]
जमशेदपुर : साकची मोहम्मडन लाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लोगों से लगभग 20 लाख रुपये ठगी करने के आरोपी मो एसके सुलेमान को साकचर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसी मामले में पुलिस सुलेमान के साथी मो एसके हामिद की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस के मुताबिक दोनों ने बेरोजगार युवकों से 80 हजार से एक लाख से अधिक राशि वसूली थी. सभी को वाजी और प्लेन का टिकट मिलने पर पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इस संबंध में ठगी का शिकार युवकों ने साकची पुलिस को लिखित शिकायत की थी. पुलिस के मुताबिक सभी को एक वर्ष के अंदर नौकरी लगाने का दोनों आरोपियों ने झांसा दिया था. बेरोजगार युवक दिल्ली चले गये थे. वहां चेकिंग में जानकारी हुई की टिकट व वीजा दोनों नकली है. दिल्ली से सभी शहर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement