11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#KaderKhan : कादर भाई की ये फिल्में हमेशा दिलों में रहेंगी जिंदा

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की मौत की खबर पहली जनवरी को आयी जिसके बाद फैंस निराश हो गये. वे लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रहे कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों के माध्‍यम […]

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की मौत की खबर पहली जनवरी को आयी जिसके बाद फैंस निराश हो गये. वे लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रहे कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों के माध्‍यम से लोगों को हंसाया, रुलाया या फिर डराया. जी हां, वे फिल्मों में कॉमेडियन, इमोशनल और विलेन के रुप में नजर आ चुके हैं. फिल्मों में अभिनय के अलावा उन्होंने बहुत सी फिल्मों की स्क्रिप्ट और डायलॉग भी लिखे. आइए, नजर डालते हैं कादर खान की कुछ ऐसी फिल्मों पर जो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगी…

Kader Khan Dialogues: ‘ऐसा तो आदमी लाइफ में दोईच टाइम भागता है, ओलिंपिक का रेस हो या पुलिस का केस हो…’

फिल्म: ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’
फिल्म बाप नंबरी बेटा दस नंबरी की बात करें तो यह एक कॉमिडी और फैमिली ड्रामा पर आधारित थी. फिल्म में कादर खान, शक्ति कपूर, जैकी श्रॉफ और आदित्य पंचोली मुख्य किरदार में नजर आये थे. फिल्म में यूं तो कादर खान का रोल ग्रे शेड वाला नजर आया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी करके लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. इस फिल्म के लिए कादर खान को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

गोंविंदा के साथ ‘दूल्हे राजा’

कॉमेडी फिल्मों में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आयी. फिल्म ‘दूल्हे राजा’ में भी इस जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. पूरी फिल्म में इन दोनों किरदार की डायलॉग डिलेवरी ने लोगों को जमकर हंसाया. फिल्म शुरू से लेकर अंत तक लोगों को गुदगुदाती रही. फिल्म में गोविंदा और कादर खान के साथ रवीना टंडन और जॉनी लीवर भी मुख्‍य किरदार में नजर आये.

‘कुली नंबर-1’ का गुदगुदाता बाप

‘कुली नंबर-1’ जी हां, 90 के दशक में इसी फिल्म से गोविंदा और कादर खान की जोड़ी लोगों को पसंद आयी और यह जोड़ी आगे हिट फिल्में देने लगी. डेविड धवन के डायरेक्शन वाली इस सुपरहिट फिल्म में कादर खान ने करिश्‍मा कपूर के पिता का रोल निभाया था जो कॉमिक रोल था. फिल्म में शक्ति कपूर, सदाशिव अमरापुरकर और करिश्मा कपूर भी नजर आये थे.

मशहूर अभिनेता कादर खान का निधन, बेटे ने की पुष्टि

फिल्म : ‘मुझसे शादी करोगी’

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में कादर खान ने दुग्गल साहब का रोल प्ले किया था जो कॉमिक रोल था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सपॉर्टिंग कास्ट में अमरीश पुरी और राजपाल यादव भी नजर आये थे. फिल्म के लिए कादर खान को बेस्ट सपॉर्टिंग रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

फिल्म : ‘हिम्मतवाला’

‘हिम्मतवाला’ साल 1983 में आई थी जो कॉमिडी ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में जितेंद्र और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आये थे. सपॉर्टिंग रोल में कादर खान, अमजद खान, असरानी और शक्ति कपूर ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया. फिल्म में भी कादर खान ने अपनी कॉमिडी टाइमिंग से सभी को आकर्षित किया था.

फिल्म : ‘आंखें’

फिल्म आंखें डेविड धवन की फिल्म थी जिसमें एक बार फिर गोविंदा और कादर खान की जोड़ी ने दर्शकों को गुदगुदाया. फिल्म में कादर खान और गोविंदा का डबल रोल में नजर आये थे. 1993 में आयी इस फिल्म में सदाशिव अमरापुरकर, चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और लोगों का मनोरंजन किया था.

फिल्म : ‘हम’
गाना ‘जुम्मा-चुम्मा’ कान में पड़ते ही फिल्म ‘हम’की याद आ जाती है. इस फिल्म में भी कादर खान नजर आये थे. फिल्म मल्टी स्टारर थी लेकिेन इसमे कादर खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. फिल्म में कादर के अलावा डैनी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा और शिल्पा शिरोडकर मुख्य भूमिका में नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें