14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन बॉलीवुड गानों बिना अधूरी है New Year पार्टी, VIDEO

नये साल का जश्‍न शुरू हो चुका है और जब तक इन पार्टियों में धमाकेदार गाने न बजे, पार्टी अधूरी सी लगती है. साल 2018 में कई डांस सॉन्‍गस रिलीज हुए जिसने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. देखें बॉलीवुड के सुपरहिट गाने जिनके बिना न्‍यू ईयर की पार्टी अधूरी है… आंख मारे – […]

नये साल का जश्‍न शुरू हो चुका है और जब तक इन पार्टियों में धमाकेदार गाने न बजे, पार्टी अधूरी सी लगती है. साल 2018 में कई डांस सॉन्‍गस रिलीज हुए जिसने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. देखें बॉलीवुड के सुपरहिट गाने जिनके बिना न्‍यू ईयर की पार्टी अधूरी है…

आंख मारे – सिंबा

फिल्म का रीमिक्स गाना आंख मारे आपकी पार्टी के लिए एक परफेक्ट सॉग हो सकता हैं. इस गाने में रणवीर सिंह और सारा अली खान के डांस मूव्‍स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

दिलबर दिलबर- सत्यमेव जयते

जॉन अब्राहम की फिल्‍म ‘सत्‍यमेव जयते’ के इस गाने में नोरा फतेही के किलर डांस मूव्स ने खूब सुर्खिया बटोरी. वहीं नेहा कक्कड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया की क्यों उनकी आवाज सुनकर लोग डांस करने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

झिंगाट- धड़क

मराठी फिल्‍म सैराट के झिंगाट गाने को खूब पसंद किया गया था. वहीं जब इस फिल्‍म का रीमेक बना तो इस गाने को भी शामिल किया गया. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने डांस से इस गाने में जान फूंकने की पूरी कोशिश की.

बॉम डिग्गी डिग्गी- सोनू के टीटू स्वीटी

फिल्‍म ‘सोनू के टीटू स्वीटी’ का गाना ‘बॉम डिग्गी डिग्गी’ पूरे साल चार्ट बस्टर पर छाया रहा. जब भी यह गाना बजता है पार्टी का मूड बन जाता है.

वीरे दी वेडिंग – तारीफां…

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया की फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ इस साल खासा सुर्खियों में रही. साथ ही इस फिल्‍म का पार्टी सॉन्‍ग ‘तारीफां’ बिना भी न्‍यू ईयर की पार्टी अधूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें