नयी दिल्ली : देश और विदेशों में इस समय नये साल 2019 के आगमन और 2018 की विदाई का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सबसे पहले नये साल 2019 ने दस्तक दे दिया है. न्यूजीलैंड में हर साल सबसे पहले नये साल का जश्न मनाया जाता है.
भारत में भी इस समय नये साल के आगमन और साल 2018 की विदाई का जश्न मनाया जा रहा है. लोग मुंबई के मरीन ड्राइव पर साल 2018 के आखिरी सूर्यास्त का आनंद उठाया. नये साल का जश्न मनाने के लिए इंडिया गेट पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं. इंडिया गेट को तिरंगे के रंग से रंग दिया गया है.
Australia's Sydney welcomes the new year with spectacular fireworks. pic.twitter.com/pGt37zg8zj
— ANI (@ANI) December 31, 2018
#WATCH New year celebrations from Sydney, Australia https://t.co/g6v7aPu225
— ANI (@ANI) December 31, 2018
Delhi: People gather at the India Gate on new year's eve. pic.twitter.com/g7VnoDLtGO
— ANI (@ANI) December 31, 2018