23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फ्लैट के नाम पर महिला से आठ लाख की ठगी, कोतवाली में केस दर्ज

पटना : फ्लैट बेचने के नाम पर नालंदा की रहने वाली महिला संजू कुमारी से आठ लाख रुपये की ठगी की गयी है. महिला ने कोतवाली थाने में बिल्डर सरवर नाजमी और अपार्टमेंट के ऑनर ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल महिला नालंदा […]

पटना : फ्लैट बेचने के नाम पर नालंदा की रहने वाली महिला
संजू कुमारी से आठ लाख रुपये की ठगी की गयी है. महिला ने कोतवाली थाने में बिल्डर सरवर नाजमी और अपार्टमेंट के ऑनर ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल महिला नालंदा जिले के शिक्षक कॉलोनी, रामचंद्रपुर बिहारशरीफ की रहने वाली है.
उसने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा में मौजूद ओमप्रकाश सिंह इन्कलेव में फ्लैट संख्या 302 को अपने बहनोई रितेश सिंह के माध्यम से बिल्डर सरवरनाजमी से मिल कर बुक कराया था. एक साल के अंदर कैश औरचेक के माध्यम से महिला ने आठ लाख रुपये दिया था. लेकिन जब महिला के नाम से फ्लैट रजिस्ट्री नहीं हो सकी तो उसने बिल्डर सरवर नाजमी के बारे में जानकारी ली. पता चला कि वह पीरबहोर इलाके में नसीफ पैलेस-302 में रहता है.आसपास के लोगों ने महिला को बताया कि वह कई लोगों से फर्जीवाड़ा कर चुका है.
…इस पर महिला दुजरा पहुंची और ओमप्रकाश सिंह इन्कलेव के मालिक ओमप्रकाश सिंह से मिली. उन्होंने बताया कि बिल्डर सरवर नाजमी से कोई लेना-देना नहीं है. इस पर महिला ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें