23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : सेना के फर्जी आइकार्ड के साथ एक गिरफ्तार

खुद को इंडियन मिलिटरी अकादमी में तैनात अधिकारी बता रहा था दानापुर : अार्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने रविवार को एक व्यक्ति को सेना के फर्जी आइकार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल कुमार खुद को इंडियन मिलिटरी अकादमी में तैनात अधिकारी बताते हुए रौब दिखा रहा था. गिरफ्तार राहुल के पास से […]

खुद को इंडियन मिलिटरी अकादमी में तैनात अधिकारी बता रहा था
दानापुर : अार्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने रविवार को एक व्यक्ति को सेना के फर्जी आइकार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल कुमार खुद को इंडियन मिलिटरी अकादमी में तैनात अधिकारी बताते हुए रौब दिखा रहा था.
गिरफ्तार राहुल के पास से इंडियन आर्मी व नेशनल डिफेंस अकादमी का प्रमाणपत्र, फर्जी आइकार्ड, आर्मी की वर्दी, दो मोबाइल फोन, तीन सीएम कार्ड व 10 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. इसकी सूचना आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों को कुछ दिन पूर्व मिली थी, इसके बाद से एक विशेष टीम को उसके पीछे लगा दिया गया था.
रविवार को आर्मी इंटेलिजेंस की टीम को राहुल के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह में होने की जानकारी मिली. जहां से उसे पकड़ पूछताछ के बाद काराकाट थाने के हवाले दिया गया. गिरफ्तार राहुल कुमार नावाडीह का निवासी है. उसके पास से तलाशी के दौरान फर्जी आइकार्ड बरामद हुआ. उसके बारे में जानकारी हासिल करते हुए आइकार्ड बनाने के उद्देश्य का पता लगाया जा रहा है.
आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों के मुताबिक युवक के राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने और सेना में बहाली के नाम ठगने वाले गिरोह से संबंध होने के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार राहुल के बारे में और जानकारी ली जा रही है. साथ ही सेना दलालों से भी तार जोड़ कर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें