Advertisement
बांग्लादेश में आज आम चुनाव, बढ़ायी गयी सुरक्षा, अबतक तीन हिंदुओं के घरों में लगायी गयी आग 13 की हो चुकी है मौत
ढाका : बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. देशभर में करीब 60 हजार सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नूर उल हुदा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को रविवार को होने वाले मतदान के दौरान धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के […]
ढाका : बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. देशभर में करीब 60 हजार सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नूर उल हुदा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को रविवार को होने वाले मतदान के दौरान धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
खबरों के मुताबिक, 16 से 26 दिसंबर के बीच कुछ बदमाशों ने कम से कम तीन हिंदू घरों में आग लगा दी. हाल ही में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कमजोर करने के लिए उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.
नकली नोट से मतदाताओं को दिया रिश्वत, गिरफ्तार
बांग्लादेश में मतदाताओं को कथित तौर पर नकली नोट के जरिये रिश्वत देने पर जमात-ए-इस्लामी के एक नेता के बेटे जहरूल इस्लाम, उसकी पत्नी हफीजा खातून और दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसके घर से 1000 टका के बंद हो चुके करीब 39 जाली नोट बरामद किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement