नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बायोपिक ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर भाजपा पर प्रहार करते हुए राजद ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित अनियमितता, नोटबंदी और किसानों की आत्महत्या पर भी फिल्में बनायी जानी चाहिए. राजद सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘भाजपा ने इस फिल्म के वास्ते अपना खजाना खोल दिया. मैंने यह पहली बार देखा है कि किसी दल का ट्विटर हैंडल पर इसका प्रचार कर रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘‘राफेल, नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की आत्महत्या और नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी पर फिल्में क्यों नहीं बननी चाहिए? हम इन फिल्मों की आशा करते हैं.’ उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को जानने समझने के लिए उन्हें ‘सात जन्म’ लेना होगा. झा ने कहा, ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन अनुपम खेर साहब याद रखिए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता झूठे प्रचार की बुनियाद पर नहीं फूल-फल सकती.’ सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारु की पुस्तक पर आधारित फिल्म ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया. इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह और अक्षय खन्ना संजय बारु के किरदार में हैं.