Advertisement
बदमाशों ने की वृद्ध की हत्या, खून से लथपथ हालत में कंबल से लिपटा मिला शव
मालदा : खाली मकान में घुसकर कुछ हथियार बंद बदमाशों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी. घटना को लेकर हरिश्चंद्रपुर थाना के बाइसा गांव में हलचल मच गयी. शुक्रवार सुबह संबंधित थाना पुलिस ने उसके बेड रूम से वृद्ध का शव बरामद किया. मृत शरीर के स्थानों पर तेज हथियार से वार करने के […]
मालदा : खाली मकान में घुसकर कुछ हथियार बंद बदमाशों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी. घटना को लेकर हरिश्चंद्रपुर थाना के बाइसा गांव में हलचल मच गयी. शुक्रवार सुबह संबंधित थाना पुलिस ने उसके बेड रूम से वृद्ध का शव बरामद किया. मृत शरीर के स्थानों पर तेज हथियार से वार करने के निशान मिले है. खून से लथपथ हालत में कंबल से लपेटा हुआ वृद्ध का शव पड़ा था.
पुलिस ने बताया मृतक का नाम लरसिंग राम (60) है. हरिश्चंद्रपुर थाना के बाइसा गांव में उसका घर है. वह पेशे से किसान थे. पत्नी प्रेमवाला राम व 2 बेटे को लेकर उनका परिवार है. बड़ा बेटा चंदन घर से थोरी दूर पर अपने अलग घर में रहता है. लरसिंग राम छोटा बेटा विष्णु व पत्नी के साथ रहता है.
पत्नी प्रेमवाला कुछ दिनों पहले एक रिश्तेदार के घर पर घूमने गयी है. छोटा बेटा रात में अपने चाचा के घर सोने गया. घर पर लरसिंग अकेला ही था. रोज सुबह की तरह बड़ा बेटा चंदन माता-पिता से मिलने शुक्रवार को भी घर आया.
घर पर आकर उसने देखा की बरामदे का बल्ब होल्डर से खोलकर रखा गया था. ग्वालीघर का बल्ब भी होल्डर से खोलकर रखा गया था. इससे उसे शक हुआ. वह घर के अंदर पिता को बुलाने गया तो देखा कंबल के अंदर खून से लथपथ हालत में पिता का शव पड़ा है.
मृतक का बेटा चंदन राम ने पुलिस को बताया कि पिता का कोई भी दुश्मन नहीं था. फिर किसने इस तरह से हत्या की वह नहीं बता सकता है. पुलिस ने शव को बरमाद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज के शवगृह भेज दिया है. हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि वृद्ध हत्या मामले में जांच शुरू कर दिया गया है. हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस ने इलाकावासियों से बातचीत कर हत्या का सुराग तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement