Advertisement
बिचौलियों की करतूत से परिजन परेशान, परिजन बता मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गया, हंगामा
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बिचौलियों की तूती बोल रही है. गुरुवार शाम सड़क दुघर्टना में घायल एक व्यक्ति को बिचौलिये ने मरीज का रिश्तेदार बन उसे निजी अस्पताल में लेकर चला गया. इसका पता जब मरीज के असली परिजनों को चला तब वह निजी अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. मरीज के फूलदेव राय […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बिचौलियों की तूती बोल रही है. गुरुवार शाम सड़क दुघर्टना में घायल एक व्यक्ति को बिचौलिये ने मरीज का रिश्तेदार बन उसे निजी अस्पताल में लेकर चला गया. इसका पता जब मरीज के असली परिजनों को चला तब वह निजी अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
मरीज के फूलदेव राय के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे वह बैलगाड़ी से अपने गांव तुर्की खरारू जा रहे थे तभी बैलगाड़ी को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया.
फूलदेव का इलाज चल ही रहा था कि एक बिचौलिये ने एसकेएमसीएच प्रबंधन को उनका रिश्तेदार बताते हुए रेफर करा लिया और निजी अस्पताल में पहुंचा दिया. बेहोश रहने के कारण फूलदेव को किसी चीज की जानकारी नहीं हुई.
निजी अस्पताल से बिचौलिये ने किया परिजन को फोन :
निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराने के बाद बिचौलिये ने फूलदेव की जेब से मोबाइल निकालकर परिजनों को फोन किया कि उसे इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंच कर उन्हें पता चला कि फूलदेव को एसकेएमसीएच से यहां लाया गया है. इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.
20 हजार रुपये देकर मरीज को छुड़ाया
हंगामा होता देख निजी अस्पताल प्रबंधक ने परिजनों से 20 हजार रुपये लेने के बाद उसे वापस एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद परिजन मरीज को अस्पताल से निकाल कर एसकेएमसीएच लेकर चले गए.
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने मरीज को देखने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल से मरीज को सरकारी दर पर एंबुलेंस मुहैया कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement