10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : मुर्गे के ब्लड, आंतरिक पार्ट की कोलकाता में होगी जांच, बर्ड फ्लू. कुढ़नी में 17 चूजे की मौत के बाद अफवाह

मुजफ्फरपुर : बर्ड फ्लू को लेकर सभी प्रखंडों से लिये गये मुर्गी के ब्लड के नमूनों की जांच कोलकाता के लैब में होगी. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने शुक्रवार को इस बाबत सभी प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों से पांच-पांच मुर्गे के ब्लड […]

मुजफ्फरपुर : बर्ड फ्लू को लेकर सभी प्रखंडों से लिये गये मुर्गी के ब्लड के नमूनों की जांच कोलकाता के लैब में होगी. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने शुक्रवार को इस बाबत सभी प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों से पांच-पांच मुर्गे के ब्लड व शरीर के आंतरिक भाग का नमूना लिया जायेगा. इन नमूना को जांच के लिए कोलकाता लैब में भेजा जायेगा.
हालांकि, अभी तक की जांच में कही भी बर्ड फ्लू को लेकर मुर्गे के मरने की सूचना नहीं मिली है. इधर, विभाग बर्ड फ्लू को लेकर लगातार चौकस है. लोगों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों की मदद ली जा रही है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारियों से हर दिन रिपोर्ट मांगी जा रही है.
सदर अस्पताल में बर्ड फ्लू के मरीजों के लिए बना अलग वार्ड
मुजफ्फरपुर : बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र भगत ने बर्ड फ्लू को लेकर जारी एडवाइजरी के बारे में पीएचसी प्रभारियों को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल में ऑल अलर्ट घोषित किया गया है.
बर्ड फ्लू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया जा चुका है. जिले के सभी पीएचसी में यह सूचना दी गयी है कि बर्ड फ्लू के मरीज का पता चलते ही मुख्यालय को अवगत कराएं. निर्देश दिया गया है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग बेड की व्यवस्था रखें. साथ ही हर पंचायत व कसबों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर लोगों को जागरूक करे.
इसके लिए टीम जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ किसी भी पशु-पक्षी का मांस खाने से परहेज करने की बात लोगों से कहें. सीएस ने कहा कि पीएचसी प्रभारियों को यह भी कहा गया है कि जिस प्रखंड में पॉल्ट्रीफॉर्म है, वहां जाकर उनसे फीडबैक लें. बर्ड फ्लू की सूचना मिलती है तो वेटनरी डॉक्टर से संपर्क कर सैंपल लें और मुख्यालय को इसकी सूचना दें.
चूजे के मरने की सूचना से मचा हड़कंप
कुढ़नी स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म में 17 चूजे की मौत हो गयी. इसके बाद पाॅल्ट्री फॉर्म संचालक से लेकर आम लोगों में तरह-तरह की अफवाह फैलने लगी. हालांकि, मामले को लेकर पशुपालन विभाग का कहना है कि यह मौत ठंड से हुई होगी. इस तरह के मामले की जांच करायी जायेगी. इधर, लोगों में मुर्गे का मांस नहीं खाने की अफवाह शुरू हो गयी है.
दुकानदार मो. सद्दाम ने बताया कि पिछले चार दिन में मुर्गे के मांस की बिक्री काफी प्रभावित हुई है. ग्राहक कम आ रहे हैं. पॉल्ट्री फॉर्म संचालक राहुल सिंह ने बताया कि उन्होंने बर्ड फ्लू बीमारी के फैलने की बात से पहले ही चूजा रखना बंद कर दिया है. इस तरह की अफवाह से हर साल इस माह में व्यवसाय प्रभावित हो जाता है.
जिले में एक भी केस बर्ड फ्लू का नहीं मिला है. मुर्गे के ब्लड व आंतरिक पार्ट का नमूना जांच के लिए कोलकाता लैब भेजा जायेगा. बर्ड फ्लू की बात अफवाह है. लोगों को इससे बचना चाहिए. 70 डिग्री उच्चतम तापमान पर ही बर्ड फ्लू का वायरस मर जाता है. मुर्गे का मांस 150 डिग्री पर बनता है.
डॉ मनोज कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर
बर्ड फ्लू को लेकर सरकार चौकस, मंत्री के बत्तखों का लिया गया सैंपल
पटना : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को किसी नये जगह से बर्ड फ्लू की जानकारी नहीं मिली है. सभी जिला पशुपालन पदाधिकारियों को पूरी स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है. खासकर पोलिट्री फार्म पर नजर रखने को कहा है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी सिविल सर्जन और मेडिकल कालेज के अधीक्षकों को सतर्क रहने को कहा है.
इधर शुक्रवार को पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस के पालतू पक्षी और बत्तख का भी सैंपल लिया गया. शनिवार को पूर्व मंत्री अशोक चौधरी के पालतू पक्षी का सीरम लिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की एक टीम यहां अभी रहेगी. पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि मुंगेर और पटना को छोड़ कहीं से भी बर्ड फ्लू की जानकारी नहीं है.
पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की निदेशक डा. अलका शरण के बताया कि 375 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. बांका, लखीसराय, पटना सिटी सहित अन्य जगहों भी जांच के लिए 185 सैंपल आया है इसे भी सोमवार को भोपाल जांच के लिए भेजा जायेगा.
सीबीआई अब वैसे लोगों की जानकारी जुटा रही है जो अबतक चर्चा में नहीं आये हैं
कांड में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों के बारे में भी जुटा रही सुराग
– बाल कल्याण समिति के गतिविधि समेत अन्य बिंदुओं पर भी पूछे जा रहे सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें