पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बनी फिल्म पर सियासत शुरू हो गई है. फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है वहीं संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना दिख रहे हैं. गुरुवार को ट्रेलर रिलीज होते ही इसपर घमासान शुरू हो गया. कांग्रेस जहां बचाव की मुद्रा में आ गई है वहीं भाजपा फिल्म को शुभकामनायें दे रही है. वहीं जब मनमोहन सिंह से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
अब खबरें हैं कि कांग्रेस शासित राज्य मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिल्म पर रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में भी फिल्म का बैन किया जा सकता है.
अनुपम खेर ने इस फिल्म को लेकर कहा,’ उनके (कांग्रेस) नेता पर फिल्म बनी है, उन्हें खुश होना चाहिये, आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिये फिल्म देखने के लिए, क्योंकि उसमें डायलॉग्स है कि ‘ मैं देश को बेचूंगा ?’ जिस से लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन जी
Anupam Kher on #TheAccidentalPrimeMinister: Un ke (Congress) neta pe film bani hai, they should be happy, aapko bheed lekar bhejni chahiye film dekhne ke liye, kyunki dialogues hain usme jaise ki “ main desh ko bechunga?” jis se lagta hai ki kitne mahaan hain Manmohan Singh Ji pic.twitter.com/N7YZ7SN5D6
— ANI (@ANI) December 28, 2018
इस फिल्म पर विरोध जताते हुए महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के मेकर्स को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मेकर्स से मांग की है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले उन्हें दिखाया जाये और तथ्यों को गलत तरीके से दिखाये गये चीजों को हटा दिया जाये. दरअसल यूथ कांग्रेस महाराष्ट्र का आरोप है कि फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.
Maharashtra Youth Congress writes to makers of #TheAccidentalPrimeMinister & asks to show them the movie before release & if some scenes are found unfactual, they should be deleted else, Youth Congress will not let the movie be screened anywhere in the country. pic.twitter.com/CUGJ98hmv8
— ANI (@ANI) December 27, 2018
इसका जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा,’ हाल ही में मैंने राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था जिसमें उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बोला था, तो मुझे लगता है कि उनको डांटना चाहिये उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हो.’
Anupam Kher on Maharashtra Youth Congress objecting to #TheAccidentalPrimeMinister: Haal hi main Rahul Gandhi ji ka tweet padha tha, jisme freedom of expression pe unhone bola tha, toh I think unko daatna chahiye un logon ko ki aap ghalat baat kar rahe ho. pic.twitter.com/csT0mWFtb3
— ANI (@ANI) December 28, 2018
अभिनेता ने यह भी कहा कि, जितना वे विरोध करेंगे फिल्म को उतना प्रचार मिलेगा. यह किताब साल 2014 में पब्लिश हुई थी, उस समय कोई विरोध नहीं हुआ था, और फिल्म उसी पर आधारित है..’
Anupam Kher: More they protest, more publicity they will give to the film. The book has been out since 2014, no protests were held since then, so the film is based on that. #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/VyCGKTZWJ0
— ANI (@ANI) December 28, 2018
बता दें कि फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है. फिल्म का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है जबकि इसके निर्माता और वितरक जयंती लाल गड़ा है.